Indore:अपराधियों ने पुलिस पर किया था चाकू से हमला,अब गिरफ्तार कर बीच सड़क निकाला जुलूस कराई उठक बैठक

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

अपराधियों ने पुलिस पर किया था चाकू से हमला, अब गिरफ्तार कर बीच सड़क निकाला जुलूस कराई उठक-बैठक

डिटेल – मध्यप्रदेश में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इसका मतलब साफ है कि राज्य में अपराधियों के लिए पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। इसकी बानगी तब देखने को मिली थी, जब इन बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया था।

दरअसल, मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवल का था, जहां सूचना मिलने पर दो बदमाशों को पुलिस ने गांजा पीते हुए चाकुओं सहित पकड़ा था। इसके बाद बदमाशों ने मौका पाकर पुलिस पर हमला कर दिया था। मगर पुलिस अब इन बदमाशों को सबक सिखा रही है।

दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस अब इन्हीं बदमाशों को पकड़कर भरी सड़क पर उठक-बैठक कराई है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बुधवार रात को बाणगंगा के नरवल सहित उन क्षेत्रों में उनका जुलूस भी निकाला, जहां दोनों बदमाशों बोलबाला था। बता दें कि 18 अक्तूबर को पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा था। इन अपराधियों में विशाल मराठा (नायकवाड) और राजेश जगताप शामिल थे, जिसने पुलिसकर्मी सुरेंद्र गुर्जर की कमर में चाकू से हमला किया था।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
14 Comments