अपराधियों ने पुलिस पर किया था चाकू से हमला, अब गिरफ्तार कर बीच सड़क निकाला जुलूस कराई उठक-बैठक
डिटेल – मध्यप्रदेश में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। इसका मतलब साफ है कि राज्य में अपराधियों के लिए पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। इसकी बानगी तब देखने को मिली थी, जब इन बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया था।
दरअसल, मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के नरवल का था, जहां सूचना मिलने पर दो बदमाशों को पुलिस ने गांजा पीते हुए चाकुओं सहित पकड़ा था। इसके बाद बदमाशों ने मौका पाकर पुलिस पर हमला कर दिया था। मगर पुलिस अब इन बदमाशों को सबक सिखा रही है।
दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस अब इन्हीं बदमाशों को पकड़कर भरी सड़क पर उठक-बैठक कराई है।
अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बुधवार रात को बाणगंगा के नरवल सहित उन क्षेत्रों में उनका जुलूस भी निकाला, जहां दोनों बदमाशों बोलबाला था। बता दें कि 18 अक्तूबर को पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा था। इन अपराधियों में विशाल मराठा (नायकवाड) और राजेश जगताप शामिल थे, जिसने पुलिसकर्मी सुरेंद्र गुर्जर की कमर में चाकू से हमला किया था।
Be First to Comment