इंदौर की बड़ी हिंदी ख़बरें – Indore News in Hindi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
12 Min Read

Contents

Indore News in Hindi-1

इंदौर में करीब 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने इंडियन आइडल के ऑडिशन दिए 

इन्दौर। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द शुरू होने जा रहे बहुप्रतीक्षित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के ऑडिशन आज आदर्श शिशु विहार हायर सेकेंडरी स्कूल 1398/1, बिचोली हापसी रोड, शिव शक्ति नगर, इन्दौर, मध्य प्रदेश  इंदौर में आयोजित किए गए। ऑडिशन राउंड सुबह 8 बजे से शुरू हुए, जिसमें आयोजन स्थल पर लगभग 1000 एंट्रीज़ हुई।
इंडियन आइडल एक क्रांतिकारी शो रहा है, जो नई प्रतिभाओं की पहचान करता है, उन्हें एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है और उन्हें स्टार बनाता है। 2004 में प्रीमियर हुए इस शो ने देश को सलमान अली (सीजन 10 के विजेता), सनी हिंदुस्तानी (सीज़न 11 के विजेता) और सीजन 12 के हाल के विजेता पवनदीप राजन जैसी कई अद्भुत आवाजों के साथ देश में हलचल मचा दी। अब यह शो सीजन 13 के साथ वापस आ गया है!

Indore News in Hindi-2

बिना पंजीयन मरीजों को भर्ती कर इलाज करने पर आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हुआ सील 

जिला प्रशासन द्वारा हॉस्पिटल संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
इन्दौर। आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सिमरोल के संचालन के संबंध में तहसील कार्यालय महू एवं स्वास्थ्य विभाग इन्दौर को प्राप्त शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जांच के आदेश दिये गये। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशों के अनुपालन में गत दिवस मुख्य विकास खंड चिकित्सा अधिकारी महू डॉ. फैजल अली द्वारा आर.के. मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सिमरोल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पंजीयन के बारे में पूछे जाने पर अस्पताल संचालक डॉ. डी.एल. देवड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास वैध पंजीयन है। परंतु जाँच में पाया कि अस्पताल के पंजीयन का आवेदन अपूर्ण होने से पूर्व में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा खारिज कर दिया गया था। बिना पंजीयन के हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी लैब संचालित की जा रही थी एवं मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में एक्सपायर्ड दवाइयां भी पाई गईं। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये हॉस्पिटल को सील किया गया। साथ ही अस्पताल संचालक एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सिमरोल में जिला प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश उपचारियाग्रह तथा रुजोउपचार स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 एवं आई.पी.सी की धारा 269, 420 के अंतर्गत एफआईआर भी दर्ज की गई।

Indore News in Hindi-3

ऑनलाईन कर सकते हैं मानव अधिकार सम्बन्धी शिकायत 

इन्दौर। मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु आयोग में नागरिक अपनी शिकायत ऑनलाइन फ्री पोर्टल www.hrcnet.nic.in पर पत्राचार द्वारा टोल फ्री नम्बर 144334 पर भी कर सकते हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मदद सेंटर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत या मोबाइल नम्बर 9810298900 एवं नागरिक सेवा केंद्र यानि सीएससी में 30 रुपए का शुल्क जमा करके अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

Indore News in Hindi-4

मंकीपॉक्स के लिए एडवाइजरी जारी 

इन्दौर। मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है, जो मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षा वन क्षेत्रों में पाई जाती है। मंकीपॉक्स के संक्रमित रोगी को सामान्यत: बुखार, रेश और लिम्फ नोड्स में सूजन पाई जाती है। यह रोग पशुओ से मनुष्य में और मनुष्य से मनुष्य में भी फ़ैल सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि यह वायरस कटी फटी त्वचा, (आँख, नाक, कान, मुँह) के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकता है। संक्रमित व्यक्ति के चकते दिखने से 1-2 दिन पहले तक रोग फ़ैल सकता है। सभी चकतो से पपड़ी गिर न जाये, तब तक रोगी संक्रमित बना रह सकता है।

Indore News in Hindi-5

संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी 

इन्दौर। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमेन श्री भरत बैरागी ने संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किए। कक्षा 10वीं में 3284 और कक्षा 12वीं में 3277 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। कक्षा 10वीं में 64.28 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 76.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
कक्षा 10वीं में वैदिक विद्यापीठ संस्कृत चिचोट कुटी छीपानेर, हरदा के श्री सूरज मालवीय ने और कक्षा 12वीं में श्री राम संस्कृत महाविद्यालय जानकीकुंड चित्रकूट, जिला सतना के छात्र श्री धीरज कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट https://mpss.mponline.gov.in/ पर प्रदर्शित है। विद्यार्थी अपना रोल नंबर अंकित कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Indore News in Hindi-6

महाविद्यालय में सीएलसी चौथे चरण के लिए आवेदन 30 जुलाई तक होंगे जमा 

इन्दौर। प्रदेश के महाविद्यालयों में सीएलसी के चौथे चरण के लिए विद्यार्थी 19 से 30 जुलाई तक एक से अधिक महाविद्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न करना नहीं होंगे। आयुक्त उच्च शिक्षा श्री दीपक सिंह ने बताया कि आवेदक विद्यार्थियों को सीएलसी चौथे चरण के लिए आवेदन का प्रारूप उच्च शिक्षा विभाग के ‘नवीन निर्देश’ एवं एमपी ऑनलाइन के epravesh.mponline.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध होगा। साथ ही सीएलसी की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए नवीन आवेदकों को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकृत आवेदकों के लिए ऑनलाइन सत्यापन, त्रुटि सुधार आदि की सुविधा पोर्टल पर 19 से 30 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।
आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि समस्त महाविद्यालय एक अगस्त को मेरिट लिस्ट तैयार कर महाविद्यालय की लॉगइन आईडी पर अपलोड तथा नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे। साथ ही ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए लिंक भी इनिशिएट करेंगे। आवेदक विद्यार्थी 1 से 5 अगस्त तक शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर प्रवेश ले सकेंगे। उन्होंने सभी महाविद्यालयों को निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन पंजीकृत विद्यार्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए 19 जून से 5 अगस्त तक यह प्रक्रिया संचालित की जायेगी।

Indore News in Hindi-7

जिला स्तरीय क्लस्टर सुविधा समिति गठित 

इन्दौर। वाणिज्य उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पॉलिसी- 2019 के परिपेक्ष्य में तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषि निर्यात नीति के क्रियान्वयन हेतु दिये गये निर्देशानुसार जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित क्लस्टर स्तरीय समिति (CFC) को कृषि निर्यात नीति के क्रियान्वयन को मूर्त रूप प्रदान करने का दायित्व प्रदान किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा उक्त पॉलिसी के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय क्लस्टर स्तरीय समिति (CFC) का गठन करने के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेशानुसार गठित समिति की अध्यक्षता कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा की जायेगी तथा समिति की समन्वयक के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती वंदना शर्मा रहेंगी। समिति में उप संचालक उद्यान सदस्य सचिव रहेंगे तथा समिति के सदस्य के रूप में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सहायक महाप्रबंधक/प्रतिनिधि एपीडा, उपायुक्त सहकारिता, परियोजना संचालक आत्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, जिला प्रबंधक एन.आर.एल.एम., सचिव जिला मुख्यालय मंडी समिति तथा प्रबंधक स्थानीय एफपीओ शामिल रहेंगे।

Indore News in Hindi-8

इंदौर जिले में अब तक लगभग 15 इंच औसत वर्षा दर्ज 

इन्दौर। इन्दौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 381 मिलीमीटर (लगभग 15 इंच) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 174.4 मिलीमीटर (लगभग 7 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 435.4 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 345 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 368.6 मिलीमीटर, देपालपुर में 454.7 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 301.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 125.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 109 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 139.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 235.3 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 262.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Indore News in Hindi-9

30 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस

 इन्दौर। मध्यप्रदेश के राज्य आनंद संस्थान के समन्वय से प्रदेश के समस्त जिलों में 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का आयोजन किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस 2022 आयोजित किए जाने हेतु राज्य आनंद संस्थान द्वारा कुछ गतिविधियां एवं कार्यक्रम भी प्रस्तावित की गई है। उन्होंने बताया है कि मित्रता दिवस आयोजन आनंद क्लब के माध्यम से किया जाना है, इस हेतु संस्थान के डी.पी.एल. एवं जिला संपर्क व्यक्ति जिले के सक्रिय आनंद क्लब का चयन कर दिवस के आयोजन के संबंध में निर्देश अनुसार निर्धारित गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के आवाहन पर 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2022 में अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की थीम “शेयरिंग ह्यूमन स्पिरिट थ्रू फ्रेंडशिप” पर आधारित है। इस दिवस का उद्देश्य व्यक्तियों, देश और संस्कृतियों के बीच मित्रता एवं शांति के प्रयासों को प्रेरित करना और समुदायों के बीच संवेदना एवं समन्वय के सेतु स्थापित करना है। जन समुदायों में आपसी मित्रता का भाव होने से व्यक्तिगत शांति व आनंद का अनुभव प्राप्त होता है। मध्यप्रदेश में राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग भी अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के उद्देश्यों के महत्व एवं आवश्यकता को समर्थन देते हुए एवं अपने स्तर पर जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसको दृष्टिगत रखते हुए ही 30 जुलाई को संस्थान द्वारा उत्प्रेरक के रूप में प्रदेश के हर जिले में आनंदकों एवं आनंद क्लब के स्वैच्छिक प्रयासों द्वारा जागरूकता फैलाने हेतु आवाहन किया गया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।