विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्यवाही, आवेदक:- वीरेंद्र सितोलिया पिता फूल सिंह सितोलिया निवासी ग्राम दतोदा तहसील महू जिला इंदौर ने शिकायत की थी की पैतृक भूमि का नामांतरण करवाने और फिर उसे सरकारी रिकॉर्ड में चढ़वाने के लिए हम पिता-पुत्र की चप्पलें घिस गईं। पहले तो नामांतरण में लंबा समय लगा, फिर दर्ज कराने की बारी आई तो कम्प्यूटर ऑपरेटर ने 50 से ज्यादा बार पिता को चक्कर लगवाए। थक-हारकर पिता ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी।
तब पता चला कि ऑपरेटर 20 हजार लिए बिना एंट्री दर्ज करने को तैयार नहीं है। इस पर हमने लोकायुक्त एसपी से इसकी शिकायत की। सोमवार को आॅपरेटर को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। महू तहसील के सिमरोल टप्पे के ऑपरेटर तरुण कुमरावत को लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल, निरीक्षक राहुल गजभिए ने रंगेहाथ पकड़ा। दतोदा के रहने वाले वीरेंद्र पिता फूलसिंह सितोलिया की पुश्तैनी जमीन का नामांतरण होने के बाद इसकी एंट्री की जाना थी। पहले फूलसिंह ऑपरेटर तरुण के पास जाते रहे। फूलसिंह ने बेटे वीरेंद्र को जिम्मेदारी सौंपी। वीरेंद्र ने एसपी को जानकारी दी और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। लोकायुक्त अनुसार आवेदक के पैतृक भूमि के नामांतरण कराने एवं पावती बनवाने के एवज में आरोपी तरुण कुमरावत द्वारा ₹20000 रिश्वत की मांग की जा रही थी आज दिनांक 17 अगस्त 2020 को आरोपी को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय टप्पा सिमरोल में ट्रैप किया गया।भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई जारी है |
Be First to Comment