Indore Education News : शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें , जानें यहाँ

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

1. स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदरसिंह परमार ने गुरुवार को कहा है कि प्रदेश के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल और अन्य बोर्ड से संबद्ध गैर अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों पर यह निर्देश समान रूप से लागू होंगे। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए यदि निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि की गई है तो ऐसी वृद्धि के द्वारा एकत्र की गई फीस को संबंधित छात्रों की आगामी देय फीस से समायोजित की जायेगी।

2. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागों में एडमिशन के लिए होने वाली सीईटी के ऑनलाइन आवेदन की तकनीकी टेस्टिंग होगी। इसके बाद सोमवार से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी की तैयारी यह है कि एग्जाम 25 अगस्त को ही करवाई जाए। हालांकि अंतिम निर्णय एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को लेना है। सीईटी के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि सॉफ्टवेयर पार्टनर यानी एजेंसी ही एग्जाम पेपर भी सेट करेगी।
3.देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने इस साल आर्थिक और दुर्घटना सहायता राशि जारी कर दी है। इस बार यूनिवर्सिटी ने 248 छात्रों को साढ़े 22 लाख की विकलांग सहायता राशि जारी की है। वहीं, 23 छात्रों को 2 लाख 10 हजार की आर्थिक सहायता राशि जारी की है, जबकि दो छात्रों को 50 हजार रुपए की दुर्घटना सहायता दी गई है। यूनिवर्सिटी की कमेटी के साथ कार्य परिषद ने भी इस पर मुहर लगा दी है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

4. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के एक दर्जन से ज्यादा विभागों में दाखिले के लिए होने वाली कामन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) में अगले सप्ताह से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। मगर इसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और विश्वविद्यालय प्रशासन इन दिनों परीक्षा के लिए सेंटर बनाने में लगे हैं बताया जाता है कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, खंडवा, सतना, सागर सहित कुछ अन्य शहरों पर एजेंसी ने सहमति जताई है। जहां सेंटर रखे जाएंगे।
5. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक 6 जुलाई से यूजी सेकंड ईयर व 15 जुलाई से पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा है। जबकि यूजी फर्स्ट ईयर के पेपर 22 जुलाई से अपलोड होंगे। ये सारे रिजल्ट 30 सितंबर तक जारी होंगे। फिर अक्टूबर में विभिन्न ला कोर्स के विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।