इंदौर। चंदन नगर इलाके में शुक्रवार शाम चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गई। विधानसभा एक के वार्ड -1 में भाजपा नेता महेश चौधरी और कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के समर्थकों में विवाद हुआ।
विवाद इतना बढ़ा कि, एक- दूसरे की जमकर पिटाई कर दी गई। मामले में चंदन नगर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बैठा लिया है।
बता दें कि इस वार्ड से गोलू की पत्नी प्रीति अग्निहोत्री चुनावी मैदान में हैं। गोलू अग्निहोत्री का पिछली बार विधानसभा में टिकट कटने पर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था, हालांकि बाद में वे मान गए थे।
बीजेपी ने 22 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
नगरीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत कर चुनाव में खड़े हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इंदौर में ऐसे 22 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर बागियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।