Press "Enter" to skip to content

भेरूघाट : दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, दोनों में आग लगी, एक की मौत, केस दर्ज

इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित भेरुघाट पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गरुवार रात आमने- सामने दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत होने के बाद आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल ने आग काबू पाया। इस घटना में एक ट्रक के क्‍लीनर की दर्दनाक मौत हो गई।

सिमरोल थाना के एसआई बिहारीलाल सावले के मुताबिक हादसा गुरुवार देर रात 2 बजे का है। इंदौर से मार्बल का मटेरियल से भरा ट्रक और एक केले से भरा ट्रक इंदौर आ रहा था, तभी ब्रेक फेल होने से ट्रक की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक मे आग लग गई। दोनों ट्रकों के ड्राइवरों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, एक ट्रक का क्‍लीनर लोकेंद्र पिता राजेंद्र तोमर निवासी धौलपुर राजस्थान की जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के सहायक उप निरीक्षक सुशील दुबे के नेतृत्व में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन दोनों ट्रक पूरी तरह जल गए थे। फिलहाल सिमरोल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »