Indore news in Hindi-1
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग आज
Indore news in Hindi-2
गंभीर अपराधों में लिप्त एक अपराधी को किया गया रासुका में निरुद्ध – कलेक्टर श्री सिंह ने जारी किये आदेश
इस आरोपी के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 अपराध पंजीबद्ध है। इसके विरुद्ध अपने साथियों के साथ मिलकर आम लोगों का रास्ता रोकने, अवैध शराब बेचने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली करने, मारपीट करने, बलात्कार करने, मानव हत्या करने सहित आदि गंभीर अपराध करने के प्रकरण पंजीबद्ध है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने उक्त कार्रवाई संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर की है।
Indore news in Hindi-3
वृद्ध माँ को प्रताड़ित करती थी तलाकशुदा बेटी, माँ ने पुलिस पंचायत से मांगी मदद
एडिशनल डीसीपी डॉ प्रशांत चौबे ने बताया, शिकायत लेकर पहुंची वृद्धा ने बताया कि उनके पति का पूर्व में देहांत हो गया। तलाकशुदा बेटी उन्हें परेशान कर रही है। मारने पीटने के साथ वह कटु शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित करती है। वृध्दा की पीड़ा सुन उनकी बेटी को पंचायत में बुलाया गया। बेटी ने यहां पहुंचते ही वृद्धा को अपनी मां मानने से इनकार कर दिया। वह कहने लगी की मेरे अलग निवास का किराया और अन्य खर्च मां जबरदस्ती उठाती है। उनकी तरफ से कोई मांग नहीं है। वहीं मां ने बताया कि वे अपनी पेंशन से बेटी का खर्च उठाती है। इसके बाद भी आदतों में सुधार नहीं आया। चर्चा के फलस्वरूप मां और बेटी के बीच समझौता हुआ। इसमें तय हुआ अब से बेटी ने मां के घर जाएगी और नहीं फोन पर बातचीत करेगी। वृद्धा को पुलिस पंचायत के दूरभाष का नंबर दिया है। बेटी के परेशान करने पर वे तुरंत सूचना दें।