इन्दौर – मध्य प्रदेश को बनाया जायेगा ऑटो इन्डस्ट्रीज हब : मंत्री दत्तीगांव 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 निवेश प्रोत्साहित करने के लिये इन्दौर में 28 से 30 अप्रैल तक होगा ऑटो शो, शहर के विभिन्न मार्गों से निकली सुपर कार एवं सुपर बाइक रैली 

इन्दौर । प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के विकास की अपार संभावनाएं हैं।
मध्यप्रदेश को ऑटो इंडस्ट्रीज का हब बनाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये लगातार विभिन्न प्रयास किये जा रहे है।
इन्हीं प्रयासों के तहत इन्दौर में 28 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक ऑटो शो का आयोजन किया गया है।

दत्तीगांव आज यहां नेहरू स्टेडियम में आयोजित सुपर कार एवं सुपर बाईक रैली के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी,विधायक आकाश विजयवर्गीय, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग संजय कुमार शुक्ला, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. निशांत खरे, मध्यप्रदेश औद्योगिक केन्द्र विकास निगम के एमडी रोहन सक्सेना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये दत्तीगांव ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये मध्यप्रदेश में पहली बार इन्दौर में ऑटो शो का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इन्दौर, पीथमपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्र में ऑटो इंडस्ट्रीज में निवेश की अपार संभावनाएं है और अनुकूल वातावरण भी है। उन्होंने कहा कि इन्दौर के पीथमपुर में एशिया का सबसे बड़ा ऑटो टेस्टिंग पार्क है। इसके लिये 3 हजार 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है।
इस सुपर रैली में देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों की अत्याधुनिक मॉडलों की कारे और बाइक शामिल हुई। नागरिकों विशेषकर युवाओं में इस रैली के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।
यह रैली नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सुपर कॉरिडोर पर संपन्न हुई। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इन्दौर में ऑटो इंडस्ट्रीज में निवेश को बढ़ावा देने के लिये लगातार प्रयास हो रहे है।
निवेश की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इन्दौर में ऑटो शो का आयोजन किया गया है। निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाया जा रहा है।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि इन्दौर विकास के हर मामले में अव्वल है। राज्य शासन का प्रयास है कि औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में भी इन्दौर देश में अव्वल बने।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।