Indore News. इंदौर विकास प्राधिकरण इंदौर में पांच फ्लाईओवर बनाने जा रहा है। इसका सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जयपालसिंह चावड़ा के अध्यक्ष बनने के बाद बोर्ड की पहली बैठक हो रही है। भंवरकुआं व खजराना चौराहा पर 50-50 करोड़ रू. लागत से दो फ्लाईओवर बनाए जाने का प्रस्ताव है। इंदौर विकास प्राधिकरण बोर्ड में मंजूरी मिलते ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। भंवरकुआं पर दो भुजाओं वाला फ्लाईओवर होगा। खजराना में भी दो भुजा का फ्लाईओवर बनेगा। भंवरकुआं में डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है क्योंकि इस क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज व धार्मिक संस्थाएं बड़ी संख्या मंे हैं। यहां 4 भुजा वाला फ्लाय ओवर बनाने पर भी विचार हो रहा है।
इंविप्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने कहा कि वे प्रोजेक्ट को जल्द ही पूरा करवाने के लिए कटिबद्ध है। बोर्ड की बैठक जल्द ही हो रही है। इंविप्रा के सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि पहले चरण में भंवरकुआं व खजराना के फ्लाईओवर को शामिल किया जाएगा। बोर्ड बैठक में मंजूरी के साथ ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। इंदौर के जवाहर मार्ग पर भी सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड के बीच फ्लाईओवर रोड का प्रस्ताव था जो अब ठंडे बस्ते में है।