Indore News – जंगल में जलती मिली लाश, ग्रामीणों में सनसनी, पुलिस एकत्र कर रही साक्ष्य

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Indore Crime News। जंगल में लाश को चोरी छिपे जला दिये जाने का मामला सामने आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने जंगल में चिता पर शव को जलते हुए देखा तो मामला पुलिस तक पहुंचाया। जिस तरह गुपचुप तरीके से शव को जलाया गया है , उससे हत्या या संदिग्ध मौत की शंका है।
मामला बड़गोंदा थाना क्षेत्र के जंगल का है यहां बुधवार शाम जलती लाश मिलने से सनसनी फैल गई । पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की तो यहां से एक वाहन की चाबी मिली है ।
जानकारी के अनुसार बड़गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांगलिया ( बेका ) के जंगल में जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने चिता पर शव जलता हुआ देखा , जिसकी सूचना जनपद सदस्य वीरबल डाबर के परिजनों को दी ।
वहीं पुलिस को भी सूचना मिल गई । मौके पर पहुंची बड़गोंदा पुलिस ने चिता से लाश के अवशेष बरामद कर जांच के लिए भिजवाए बताया जाता है शव किसी पुरुष का दिखाई दे रहा है ।
जब तक देखा तब तक शव का अधिकांश भाग राख के ढेर में बदल गया था । प्रथम दृष्टया पूछताछ और जांच में सामनें आया है कि लाश को किसी बड़ी गाड़ी में जंगल की पगडंडी तक लाया गया , बाद में वहां से उसे करीब दो सो मीटर तक घसीटकर जंगल के एक कोने में कंडों व लकड़ी की चिता बनाकर जला दिया ।
ग्रामीणों के मुताबिक शव को ठिकाने लगाने में जिन कंडों का उपयोग किया गया , वैसे कंडे आसपास कहीं भी नहीं मिलते है । लिहाजा माना जा सकता है शव को चुपचाप जलाने के उद्देश्य से साधनो के साथ कहीं और से यहां तक लाया गया हो सकता है।
शव जलने की सूचना मिलते ही मौके पर एडीशनल एसपी शशिकांत कनकने , एसडीओपी दिलीप चौधरी , थाना प्रभारी अमित कुमार , एफएसएल पार्टी व फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंचे और मौका मुआयना किया । अब पुलिस टीम मौके पर से साक्ष्य और सुराग एकत्र करने का प्रयास कर रही है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।