पुलिस ने न केस दर्ज किया, न गिरफ्तारी की, लेकिन राशि वापस दिलाई
Crime News Indore। जम्मू के युवक ने मेट्रोमोनियल साइट पर युवती के नाम से अकाउंट बनाया और इंदौर के युवक से चैटिंग करने लगा। बातचीत में परेशानी बताकर करीब पांच लाख रुपए ले लिए। पैसा युवक ने अपने भाई के अकाउंट में डलवाया था और फिर लौटाने से इनकार कर दिया।
पुलिस को शिकायत हुई तो जम्मू के युवक को पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी तो उसने राशि लौटा ली। हालांकि पुलिस ने न केस दर्ज किया और न ही गिरफ्तारी की।
पुलिस की साइबर सेल में युवक ने शिकायत की थी कि उसके साथ ठगी हो गई। जांच में पता चला कि जम्मू निवासी चिराग शर्मा ने मेट्रोमोनियल साइट पर युवती के नाम से अकाउंट बनाया और वहां से युवक के संपर्क में आया।
युवक के साथ चिराग करीब एक साल से युवती बनकर चेटिंग कर रहा था। बाद में विश्वास में लेकर युवक को अपनी परेशानी बताई तो युवक से अपने भाई के खाते में करीब 4 लाख 98 हजार रुपए जमा करवा लिए।
बाद में राशि लौटाने का विश्वास दिलाया था लेकिन फिर पैसे नहीं लौटाते हुए परेशान करने लगा। सच्चाई सामने आने पर युवक ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने चिराग व उसके भाई से संपर्क कर चेतावनी दी तो उन्होंने राशि लौटा दी।
एक अन्य मामले में कोरोना कॉल में वेबसाइट के जरिए हैंड ग्लोब्स भेजने का सौदा कर करीब एक लाख 55 हजार रुपए लेने के बाद उपयोग किए हैंड ग्लोब्स भेजने के मामले में बड़ौदा की युवती से संपर्क कर राशि वापस कराई गई। हालांकि पुलिस ने न केस दर्ज किया और न ही गिरफ्तारी की।