Indore News in Hindi. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गिरिराज सेवा समिति इंदौर की ओर से आज 133 तीर्थ यात्रियों का जत्था ब्रज धाम(मथुरा)-2022 ,गिरिराज जी की परिक्रमा,चारो धाम,वृंदावन के लिये इंटरसिटी (निजामुद्दीन,इंदौर -मथुरा ) से दिनांक 21/07/2022 को रवाना हुआ, भक्तों की यात्रा शुभ हो इसी मंगलकामना के साथ सभी को विदा किया गया
इस अवसर पर श्रीमती जूही पुष्पमित्र भार्गव जी, निरंजन चौहान जी, मनीष जी शर्मा , दिनेश जी शर्मा, प्रकाश जी शर्मा, पवन जी शर्मा (विशेष सलाहकार) चेतन जी, नितेश जी,महेंद्र जी,दीपाली जी ,हेमा जी,नंदनी जी (प्रभारी समिति),जगदीश जी,नंदकिशोर जी,किशन लाल जी, फूलचंद जी,योगेश जी,विशाल जी उपस्थित रहे .