Indore News – फ़र्ज़ी अकाउंट बनाकर ठगी : जम्मू के युवक ने मेट्रोमोनियल साइट पर महिला के नाम अकाउंट बनाकर ठगे 5 लाख

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

पुलिस ने न केस दर्ज किया, न गिरफ्तारी की, लेकिन राशि वापस दिलाई 

Crime News Indore। जम्मू के युवक ने मेट्रोमोनियल साइट पर युवती के नाम से अकाउंट बनाया और इंदौर के युवक से चैटिंग करने लगा। बातचीत में परेशानी बताकर करीब पांच लाख रुपए ले लिए। पैसा युवक ने अपने भाई के अकाउंट में डलवाया था और फिर लौटाने से इनकार कर दिया।

पुलिस को शिकायत हुई तो जम्मू के युवक को पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी तो उसने राशि लौटा ली। हालांकि पुलिस ने न केस दर्ज किया और न ही गिरफ्तारी की।

पुलिस की साइबर सेल में युवक ने शिकायत की थी कि उसके साथ ठगी हो गई। जांच में पता चला कि जम्मू निवासी चिराग शर्मा ने मेट्रोमोनियल साइट पर युवती के नाम से अकाउंट बनाया और वहां से युवक के संपर्क में आया।

युवक के साथ चिराग करीब एक साल से युवती बनकर चेटिंग कर रहा था। बाद में विश्वास में लेकर युवक को अपनी परेशानी बताई तो युवक से अपने भाई के खाते में करीब 4 लाख 98 हजार रुपए जमा करवा लिए।

बाद में राशि लौटाने का विश्वास दिलाया था लेकिन फिर पैसे नहीं लौटाते हुए परेशान करने लगा। सच्चाई सामने आने पर युवक ने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने चिराग व उसके भाई से संपर्क कर चेतावनी दी तो उन्होंने राशि लौटा दी।

एक अन्य मामले में कोरोना कॉल में वेबसाइट के जरिए हैंड ग्लोब्स भेजने का सौदा कर करीब एक लाख 55 हजार रुपए लेने के बाद उपयोग किए हैंड ग्लोब्स भेजने के मामले में बड़ौदा की युवती से संपर्क कर राशि वापस कराई गई। हालांकि पुलिस ने न केस दर्ज किया और न ही गिरफ्तारी की।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।