Indore News: महानगर इंदौर में इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सड़क परिवहन मंत्री गडकरी से मिले सांसद शंकर लालवानी

 
Indore News: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर के तमगे के साथ ही अब जल्द ही इंटरनेशनल लॉजिस्टिक हब की सौगात भी मिल सकती है। सांसद शंकर लालवानी की सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद इंदौर में लॉजिस्टिक हब के लिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करवा दें तो इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का लॉजिस्टिक हब बनाया जा सकता है। साथ ही सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से खंडवा के बीच बनने वाली सड़क के काम में तेजी लाने के लिए के लिए केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है।
 
इंदौर-नागपुर वाया बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग के काम में तेजी लाने का अनुरोध भी सांसद लालवानी ने केंद्रीय मंत्री से किया जिस पर मंत्री ने भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित मामले जल्द निपटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सांसद लालवानी ने इंदौर और जयपुर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए उज्जैन झालावाड़ के बीच फोरलेन सड़क बनाने की भी मांग रखी जिससे इंदौर की पहुंच उज्जैन, झालावाड़ जयपुर होते हुए सीधे दिल्ली तक हो जाएगी। नितिन गडकरी ने इस पर सर्वे करवाने की बात कही। सांसद लालवानी ने इंदौर की दूसरी तरफ भी बायपास बनाने की मांग की। सांसद ने देवास नाके से सांवेर रोड, एयरपोर्ट होते हुए देपालपुर की तरफ और यहां से धार रोड होते हुए पीथमपुर को तक नया बायपास बनाने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री गड़करी ने सर्वे करवाने और राज्य शासन से भूमि मिलने पर आगे बड़ने की बात कही। साथ ही, सांसद लालवानी ने इंदौर-खंडवा के बीच नर्मदा नदी पर स्थित मोरटक्का पुल के डिजाइन को ओंकारेश्वर एवं महेश्वर के धार्मिक तथा ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखकर बनाने का आग्रह नितिन गडकरी ने किया है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी इस विषय में नितिन गडकरी से बात की थी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।