Indore News – संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने किया ऑनलाइन लाइसेंसिंग प्रक्रिया और प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

sadbhawnapaati
1 Min Read
इंदौर. संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आईटीआई परिसर नंदानगर में परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन लाइसेंसिंग प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उन्होंने ऑक्सीजन टैंकर्स को चलाने के लिए विशिष्ट दक्षता प्रदान करने के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भी किया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन लाइसेंसिंग प्रक्रिया मध्यप्रदेश शासन की एक सकारात्मक पहल है। इस ई-मॉडल द्वारा घर में बैठकर ही आवेदक लाइसेंस बनवा सकते हैं। पारदर्शिता पूर्ण इस प्रक्रिया के कारण नागरिकों को सहूलियत मिल सकेगी। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने परिवहन विभाग द्वारा ऑक्सीजन टैंकर के चालकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भी किया। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के माध्यम से 134 ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अभी तक 34 ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि ऑक्सीजन टैंकर्स का संचालन एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसमें दक्षता प्रदान करने के लिए इस तरह का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर इंदौर में ऑक्सीजन गैस के आपूर्तिकर्ता श्री नीलेश, उपायुक्त, परिवहन सुश्री सपना जैन तथा आरटीओ श्री रघुवंशी भी उपस्थित थे।
Share This Article