Indore News in Hindi – इंदौर आज की ताजा खबरें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read

Indore News in Hindi-1

नारी शक्ति ने मनाया मदर्स डे

मदर्स डे के दिन 56 दुकान पर श्रीमती सुधा राठी, श्रीमती ज्योति परतानी, श्रीमती पुष्पा लड्ढा, श्रीमती गामिनी राठी, श्रीमती तृप्ति लड्ढा, श्रीमती निशा लड्ढा ने केक काट कर मनाया मदर्स डे। इन्होंने बताया की माँ होने का अहसास ही अलग है, और ये केवल एक महिला को ही हो सकता है। सभी माताओ को इस दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। सब खुश रहें, मस्त रहें और अपने एक माँ होने पर गर्व करें।

Indore News in Hindi-2

स्टार्टअप का कर्टन रेजर कार्यक्रम आज 

इन्दौर। स्टार्टअप पॉलिसी के संबंध में स्टार्टअप का कर्टन रेजर आज 9 मई को सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा तथा सांसद शंकर लालवानी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को उद्योग आयुक्त पी. नरहरि, कलेक्टर मनीष सिंह, डॉ. निशांत खरे, सावन लड्डा, नवीन खंडेलवाल आदि सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधि भी अपने अनुभव साझा करेंगे।

Indore News in Hindi-3

मंत्री सकलेचा का दौरा कार्यक्रम 

इन्दौर। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा 9 मई को सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित  स्टार्टअप के कर्टन रेजर कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके पश्चात भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Indore News in Hindi-4

राज्यपाल पटेल आज इन्दौर आएंगे 

इन्दौर। राज्यपाल मंगू भाई पटेल 9 मई को इन्दौर एयरपोर्ट आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल 9 मई को प्रातः 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से इन्दौर एयरपोर्ट आएंगे। वे एयरपोर्ट से प्रातः 10:50 बजे सिंगवाद, दाहोद के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल पटेल दोपहर 2:20 बजे दाहोद से वापस इन्दौर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से दोपहर 2:40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Indore News in Hindi-5

युवाओं के लिए स्थापित पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव 10 मई तक आमंत्रित 

इन्दौर। युवाओं के लिए स्थापित पुरस्कारों यथा कबीर, शंकराचार्य, गुरु नानक, गौतम बुद्ध, रहीम राज्य सम्मान के प्रस्ताव 10 मई तक आमंत्रित किए गए हैं । जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के संबंध में पुरस्कार नियमों का उल्लेख किया गया है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं कि 10 मई तक प्राप्त आवेदनों को रजिस्टर में तिथिवार पंजीकृत कर अंकित किया जाए। उक्तावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाए।

Indore News in Hindi-6

नेट पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 20 मई तक 

इन्दौर। उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट्स ऑफिसर आदि के रूप में करियर बनाने और अनुसंधान हेतु जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने के लिए यूजीसी की नेट एग्जाम उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
दिसम्बर 2021 एवं जून 2022 के दोनों चक्रों की एनटीए-नेट एग्जाम एक साथ मर्ज कर दी गई है। इसमें सम्मिलित होने के लिए 20 मई ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।
अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना शीघ्र ही आवेदन कर दें। अभी परीक्षा की तिथि नहीं घोषित की गई है। इस परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होते हैं। पहला प्रश्न पत्र शिक्षण और अनुसंधान अभिवृत्ति का होता है। द्वितीय प्रश्न पत्र ऐच्छिक विषय का होता है।

Indore News in Hindi-7

महिला मोर्चा ने अंकिता नागर को घर पहुंच कर दी बधाई 

इन्दौर। नगर की मूसाखेड़ी निवासी गरीब परिवार की बेटी अंकिता नागर के सिविल जज बनने पर भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनके निवास स्थान पर जाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी.
भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा ने अगर पूरी लगन और दृढ़संकल्पित होकर अगर कोई कार्य किया जाए तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता अंकिता नागर इसे चरितार्थ कर दिखाया है।
इस अवसर पर महिला मोर्चा पूर्व अध्यक्ष ज्योति तोमर, नगर महामंत्री कंचन गिधवानी, नगर उपाध्यक्ष राधा राठौर, नगर मंत्री लीना तिवारी, सुधा सुखानी, नारायणी बरेठा, मीडिया प्रभारी निधि दुबे एवं सरिता बहरानी कार्यालय मंत्री मुख्य रूप से उपस्थित रही।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।