Indore News – बच्चों से कहा घबराएं नहीं मामा बनकर हमेशा रहूंगा साथ –  शिवराजसिंह

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News. इंदौर में कोरोना महामारी के वज्रपात से अपने माता-पिता को खोकर अनाथ होने वाले बच्चों से आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों के संग फोटो खिंचवाये। बच्चों को गले लगाया, उन्हें सांत्वना दी। उनकी हिम्मत और हौसला बढ़ाया तथा आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घबराये नहीं मामा बनकर मैं हमेशा साथ रहूंगा। आपके सभी दुख-सुख में पूरी मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की पूरी शिक्षा, स्वास्थ्य, अधिकारों और संपत्ति के संरक्षण, संस्कारों के उन्नयन में पूरी मदद दी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज उक्त मुलाकात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में की। ज्ञात रहे की कोविड से अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर लागू की गयी मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के अंतर्गत इंदौर जिले में 44 बच्चों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने इन बच्चों के बारे में कहा कि भले ही उनके माता-पिता नहीं हैं, परन्तु मैं मामा बनकर हमेशा उनके साथ रहूंगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे बढ़ने के लिये उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इन बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिये जिले में नवाचार करते हुये प्रत्येक बच्चें के लिये एक-एक पालक और एक-एक सहायक पालक अधिकारी नियुक्त किये गये है। उक्त पालक अधिकारीगण प्रत्येक माह इन बच्चों से मुलाकात करते है और उनकी सकुशलता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी जरूरतों का पूर्ण ध्यान रख रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन बच्चों से भेट की और उनके साथ फोटो भी खिचवाये।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।