जिला प्रशासन ने इस माह की शुरुआत में ही सबको सख्त चेतावनी दी थी कि सभी नागरिक हर हाल में 30 नवम्बर तक वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लें, वरना उन्हें कई तरह की सख्ती का सामना करना पड़ेगा प्रशासन द्वारा तय की गई अंतिम तारीख खत्म होने में अब सिर्फ दो ही दिन बाकी है। मगर शहर सहित जिले में अभी भी बड़ी संख्या ऐसे लोग हैं, जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया है।
जिन लोगों ने अब तक दूसरा डोज नहीं लगाया है, ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए प्रशासन की कई टीमें अब मोर्चा संभालेंगी। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक़ान मिलने व उसके तेजी से फैलने की खबरों के कारण अब प्रशासन वैक्सीन का दूसरा डोज शत प्रतिशत लगाने और कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पूरा जोर लगाएगा।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है, नए वैरिएंट ओमीक़ान से डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
30 नवम्बर के बाद जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई टीमें अब अचानक दुकान शॉपिंग मॉल, ऑफिस, फैक्ट्री, व्यावसायिक संस्थान, शो रूम, सिटी बस स्टॉप जैसी जगहों पर छापा मारते हुए दूसरा डोज लगवाने का प्रमाण दिखाने को कहेंगी, जो प्रमाण नहीं दे पाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
कुल मिलाकर जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया है, उन्हें परेशानियों से बचने के लिए उनके पास अभी भी 2 दिन का समय है। वरना उन्हें कड़ी कार्रवाई के परिणाम भुगतना पड़ सकते है।

