Mp Corona News. मध्य प्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत फैल गई है. एक महिला 18 नवंबर को अफ्रीकी देश बोत्सवाना से जबलपुर आई है. उसकी वजह से जबलपुर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा है.
महिला दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट से जबलपुर आई थी, लेकिन अब उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पैर फूले हुए हैं. अधिकारी उसकी तलाश कर रहे हैं. महिला को तलाश करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर थे. सभी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर योजना पर चर्चा कर रहे थे.
इस बीच जब उन्हें खबर लगी कि खुमो ओरीमेट सेलिन 18 नवंबर को ही बोत्सवाना से जबलपुर आई है तो तनाव फैल गया. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू कर दी. सारे गेस्ट हाउस और होटल छान मारे, लेकिन महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
महिला के साथ सफर करने वाले यात्रियों की जुटाई जा रही जानकारी
अब खुमो ओरीमेट सेलिन को लेकर एयर इंडिया से बात की गई है. एयर इंडिया सोमवार को उसके साथ यात्रा कर रहे यात्रियों की डिटेल साझा कर सकता है. ये जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सभी यात्रियों से संपर्क कर उनके सैंपल लेगा.
खुमो ओरीमेट सेलिन का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इस बारे में अलर्ट जारी किया और लोगों से महिला की जानकारी देने के लिए मदद मांगी.
लोग ये जानकारी डॉ. विवेक ठाकुर-8962548384, डॉ. विभोर हजारी-9039095222 और डॉ. प्रियंक दुबे-9111007776 को दे सकते हैं. इसके अलावा सभी होटल ऑपरेटरों और गेस्ट हाउस वालों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
जबलपुर से ही एंट्री
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना की एंट्री जबलपुर से हुई थी. यहां साल 2020 में 20 मार्च से इसके संक्रमित मरीज सामने आने लगे थे.
स्विटजरलैंड से लौटा युवक उपनिषद शर्मा, बिजनेस मैन मुकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी, उनका एक स्टाफ प्रभुदयाल संक्रमित मिले थे. वहीं, ब्लैक फंगस का भी पहला केस भी यहीं मिला था.
अब ओमिक्रॉन वैरिएंट की एंट्री की आशंका भी जबलपुर से ही है.