Press "Enter" to skip to content

Indore News – अंतरराष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण मैत्री संघ द्वारा आयोजित विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण ऑनलाइन डिजिटल परिचय सम्मेलन  का शुभारंभ किया गया 

इंदौर न्यूज़.  24 घंटे चलने वाला यह सम्मेलन एक माह तक चलेगा पहले दिन ही 3000 से अधिक विवाह प्रस्ताव एक दूसरे को भेजे गये। भारत के तथा अन्य देशों के सभी ब्राह्मण परिवारों मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्साहपूर्ण माहौल बना संघ के अध्यक्ष पंडित अनमोल तिवारी एवं महासचिव पंडित आशुतोष दुबे ने बताया की सम्मेलन का संस्था के सभी पदाधिकारियों की वर्चुअल उपस्थिति मे शुभारंभ मुख्य अतिथि तुलसीराम सिलावट मंत्री मध्यप्रदेश शासन , विधायक रमेश मेन्दौला, विधायक विशाल पटेल, हृदयेश दीक्षित, सुदेश तिवारी,अरविंद तिवारी,संदीप जोशी एवं उमेश तिवारी ने भगवान परशुराम जी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

डिजिटल बुक तथा वेबसाइट का विमोचन भी अथितियो द्वारा गया किया , इस अवसर पर सभी अतिथियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।सभी अतिथियों द्वारा अनमोल तिवारी एवं आशुतोष दुबे जी का सम्मान किया गया |

दिनांक 28 तारीख से सतत एक माह तक लगातार 24 घंटे यह सम्मेलन ऑनलाइन चलता रहेगा।

मोबाइल ऐप्लिकेशन तथा वेबसाइट द्वारा चलने वाला यह ब्राह्मण समाज का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर एवं अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है । 29 अगस्त से इंजीनियर, डॉक्टर, सामान्य, तलाकशुदा, 35 साल से ऊपर वाले आदि प्रत्याशियों की अलग अलग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी शुरू हो जाएगी। जिसका संचालन लंदन स्थित संस्था के ऑफिस से होगा। भारत मे इसका मुख्यालय इंदौर मे है। इस सम्मेलन मे इस बार 15 हज़ार से ज्यादा बायोडाटा रजिस्टर्ड हो चुके हैं। रोजाना करीब 200 से ऊपर बायोडाटा वेरिफिकेशन कर के सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। सभी अन्य देशों के समय मे रात और दिन का अन्तर होने से तीनों शिफ्ट मे अलग अलग सपोर्ट टीम लोगों के फोन कॉल अटेंड करने के लिए तैनात की गयी है। दक्षिण भारत के ब्राह्मण परिवारों को सहायता के लिए दुभाषिया की सहायता ली जा रही है। जिसमे हिन्दी अंग्रेजी तमिल तेलुगु कन्नड एवं मराठी भाषी  प्रमुख है।
सम्मेलन मे तकनीकी सहायता तथा कुंडली मिलान के लिए परामर्श समिति भी बनायी गयी है

कर्नाटक से वेंकटेश अडिगा ,कश्मीर से श्रीमती अनीता चांदपुरी एवं श्री रमेश  ( ,कश्मीरी ब्राह्मण के अध्यक्ष),महाराष्ट्र से जुगल जी हैदराबाद से श्रीमती सीमा मिश्रा, बिहार पटना से अनूप पांडे,तथा डॉ मनोज राय भोपाल से कैलाश शर्मा ये सभी ऑनलाइन शामिल हुए

हेल्पलाइन नंबर 7999526632 पर सहायता प्राप्त कर सकते है।
अधिक जानकारी तथा रजिस्ट्रेशन
https://www.brahminbyah.com/digitalbook  पर उपलब्ध है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »