Indore Top Hindi News – इंदौर समाचार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read

Indore Top News-1

सक्षम नेतृत्व, सुरक्ष‍ित राष्ट्र’ विषय पर कल ‘वैचारिक प्रबोधन’ : केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान होंगे मुख्य वक्ता
437eTfeCl0C5l4btjprKzQ.jpg
इन्दौर। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत बुधवार 4 मई को ‘सक्षम नेतृत्व-सुरक्षित राष्ट्र’ विषय पर ‘वैचारिक प्रबोधन’ कार्यक्रम होने जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि कार्यक्रम बाय-पास स्थ‍ित अम्बर कन्वेंशन सेंटर में 4 मई को शाम 4.30 बजे से होगा।
सोमवार को पार्टी कार्यलय पर कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी आयोजन समिति की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन “ताई“ ने आयोजन को लेकर पार्टी पदाध‍िकारियों व सदस्यों की बैठक ली।
इस मौके पर उन्होने ठाकरेजी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा प्रदेश के सभी अंचलों एवं गांवों में कार्यक्रम आयोजित करके उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की बात कहीं। बैठक को संभाग के संयोजक गोपीकृष्ण नेमा ने भी संबोधित किया।आभार समिति के नगर सचिव कल्याण देवांग ने माना।
मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष चंदू माखीजा, शकुंतला बापट, दिव्या गुप्ता, एकलव्यसिंह गौड़, कमल बाघेला, प्रणव मंडल, पवन जायसवाल, राजेन्द्र गर्ग, कमल वर्मा, बबन शर्मा, मनोहर मेहता, होलासराय सेनी, अतुल बनवड़ीकर, सुधीर देड़गे, कमल यादव, ईश्वर बाहेती, रमेश भारद्वाज, अमित शुक्ला, शैलेन्द्र महाजन, केदार योगी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
Indore Top News-2
48वॉं ग्रीष्मकालीन टेटे शिविर 21 मई तक चलेगा 
इन्दौर। इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन के तत्वाधान में आयोजित 48वॉं ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस शिविर 21 मई तक अभय प्रशाल, नेहरू स्टेडियम, स्पूतनिक प्रेस क्लब-प्रेस काम्प्लेक्स, सिद्धार्थ सोनी एकेडमी-पलासिया, समर्थ एकेडमी-रामबाग, चैंपियंस टेबल टेनिस एकेडमी -सुखलिया, टेबल टेनिस एकेडमी -राजेंद्र नगर, न्यू एरा पब्लिक स्कूल- विजय नगर, बीएस टेबल टेनिस एकेडमी -मानवता नगर,  जैन श्वेवेतांबर तेरापंथी ट्रस्ट- राजमोहल्ला आदि शहर के  विभिन्न 10 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जा रहा है। शिविर मे प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर कर 5 मई कर दी गयी है। इक्छुक खिलाड़ी  विभिन्न सेंटर्स पर प्रविष्टि दे सकते हैं।
 

Indore Top News-3

ईद-उल-फितर तथा परशुराम जयंती पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के पुख्ता इंतजाम 

इन्दौर। इन्दौर जिले में आज 3 मई को  ईद-उल-फितर त्यौहार तथा परशुराम जयंती मनाई जायेगी। इन्दौर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुख्ता इंतजाम किये गये है। जिले के ग्रामीण थाना महू, मानपुर, किशनगंज, बड़गोंदा, सिमरोल, देपालपुर, बेटमा, गौतमपुरा, हातोद, सांवेर, चंद्रावतीगंज, क्षिप्रा, खुडैल में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने हेतु सभी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को आवश्यक प्रबंध के लिये निर्देशित किया गया है। उन्हें निर्देश दिये गये है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में फील्ड में उपस्थित रहे, क्षेत्र का भ्रमण करे तथा स्थिति पर सजग निगरानी रखें। अपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की अपने स्तर से ड्यूटी भी लगाना सुनिश्चित करें।

Indore Top News-4

 
बिजली बिल का भुगतान केंद्रों एवं अधिकृत गेटवे से ही किया जाए 
इन्दौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से देयकों का भुगतान कंपनी के जोन, वितरण केंद्र या अधिकृत अन्य केंद्रों व कैशलेस ऑनलाइन अन्य गेटवे से ही करने की अपील की है। कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी देयकों के भुगतान के लिए उपभोक्ता पहचान नंबर यानि दस अंकों के आईवीआरएस की जरूरत होती है।
आईवीआरएस नंबर के आधार पर ही जोन, वितरण केंद्रों या अन्य गेटवे एमपी ऑनलाइन, पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, अमेजन आदि पर बिजली बिलों का भुगतान होता है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी भी मोबाइल नंबर से आए फोन के आधार पर किसी भी मोबाइल नंबर पर देयकों की राशि अंतरित न की जाएं। साथ ही अपना पिन नंबर भी किसी के साथ साझा न किया जाएं।
ज्ञात हैं कि इन्दौर शहर में कई उपभोक्ताओं को एसएमएस, वाट्सएप मैसेज मिले है, जिसमें जिक्र हैं कि आपकी बिजली कुछ घंटों बाद काट दी जाएगी, इसके लिए मोबाइल नंबर विशेष पर संपर्क कर बकाया राशि जमा कराएं।

Indore Top News-5

मंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा कार्यक्रम 
इन्दौर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव 3 मई को सुबह साढ़े 11 बजे इन्दौर जिले के हातोद तहसील के ग्राम उषापुरा पहुंचेंगे। यहां वे यादव अहिर समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर साढ़े 12 बजे उज्जैन के लिये रवाना होंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।