Indore Top Hindi News – इंदौर न्यूज़ हिंदी

sadbhawnapaati
3 Min Read

Contents
Indore Hindi News -1सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री सकलेचा का दौरा कार्यक्रम छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,प्रदेश का हर वर्ग परेशान, वहीं मुख्यमंत्री ढोलकी बजाने में व्यस्तभोपाल/छिंदवाड़ा । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने शिवराज सिंह सरकार पर जमकर हमला बोला। कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मची हुई। हर कोई परेशान है। वहीं शिवराज सिंह चौहान ढोलकी बजाते हुए फिर रहे हैं। ढोलकी बजाने से प्रदेश में तरक्की नहीं होगी।इससे पहेल छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का जोरदार स्वागत किया।दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल में एक शादी समारोह में शामिल होने हेलीकॉटर से आए थे। उन्हें छिंदवाड़ा हवाई पट्टी से विशेष वायुयान से दिल्ली रवाना होना था इसलिए वे हेलीकॉप्टर से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी आए।उन्होंने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के गेस्ट हाउस में ही वरिष्ठ कार्यकर्ता और विधायकों की बैठक लेते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही।घोषित बिजली कटौती से जनता बेहालमीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती हो रही है। आम जनता गर्मी में मकान और किसान परेशान हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ढोलकी बजाते हुए फिर रहे हैं कि मध्य प्रदेश विकास में आगे बढ़ रहा है।आखिरी ये उनका कैसा विकास है। भोपाल में हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान मंच में मंत्री अरविंद भदौरिया मुख्यमंत्री का अभिवादन करने उठे थे। इसी दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका कुर्ता पकड़कर उन्हें बैठने को कहा था।इस पर भी चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह तो एक बात है जो मीडिया में सामने आ गई इसलिए चर्चा हो रही है। उनकी पार्टी में ही रोज की बात है। उनकी पार्टी में अंदर क्या चल रहा है। अब धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है।

Indore Hindi News -1

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री सकलेचा का दौरा कार्यक्रम 

इन्दौर । सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे सीए ऑडिटोरियम स्कीम नम्बर 78 विजय नगर में लघु उद्योग भारती द्वारा 29वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसी दिन शाम 5 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
Indore Hindi News -2
पीसीपीएनडीटी की जिला स्तरीय समिति की बैठक आज 
इन्दौर । गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनिक अधिनियम (पीसीपीएनडीटी) के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 25 अप्रैल को शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में इस अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की जायेगी।
Indore Hindi News -3

छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,प्रदेश का हर वर्ग परेशान, वहीं मुख्यमंत्री ढोलकी बजाने में व्यस्त

भोपाल/छिंदवाड़ा । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने शिवराज सिंह सरकार पर जमकर हमला बोला। कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में हाहाकार मची हुई। हर कोई परेशान है। वहीं शिवराज सिंह चौहान ढोलकी बजाते हुए फिर रहे हैं। ढोलकी बजाने से प्रदेश में तरक्की नहीं होगी।

इससे पहेल छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का जोरदार स्वागत किया।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल में एक शादी समारोह में शामिल होने हेलीकॉटर से आए थे। उन्हें छिंदवाड़ा हवाई पट्टी से विशेष वायुयान से दिल्ली रवाना होना था इसलिए वे हेलीकॉप्टर से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी आए।

उन्होंने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के गेस्ट हाउस में ही वरिष्ठ कार्यकर्ता और विधायकों की बैठक लेते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही।

घोषित बिजली कटौती से जनता बेहाल

मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती हो रही है। आम जनता गर्मी में मकान और किसान परेशान हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ढोलकी बजाते हुए फिर रहे हैं कि मध्य प्रदेश विकास में आगे बढ़ रहा है।

आखिरी ये उनका कैसा विकास है। भोपाल में हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान मंच में मंत्री अरविंद भदौरिया मुख्यमंत्री का अभिवादन करने उठे थे। इसी दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका कुर्ता पकड़कर उन्हें बैठने को कहा था।

इस पर भी चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यह तो एक बात है जो मीडिया में सामने आ गई इसलिए चर्चा हो रही है। उनकी पार्टी में ही रोज की बात है। उनकी पार्टी में अंदर क्या चल रहा है। अब धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है।

Share This Article