Indore Top News – पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व वाली महापौर परिषद का गठन 

sadbhawnapaati
1 Min Read

इंदौर। मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के प्रावधान अंतर्गत एतद् द्वारा मेयर इन कौंसिल का गठन किया जाकर निम्मानुसार पार्षदों को आगमी आदेश तक के लिए नगर पालिक निगम इंदौर मेयर-इन-कौंसिल के सदस्य के रूप में नामनिर्दिष्ट किया जाता हैं.
ये है महापौर परिषद के सदस्य 
* विधान सभा क्षेत्र क्रमांक एक से अश्विनी शुक्ल एवं निरंजन सिंह चौहान
* विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो से राजेंद्र राठौड़, जीतु यादव
* विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से मनीष मामा
* विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार से प्रिया डॉगी एवं राकेश जैन
* विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच से राजेश उदावत एवं नंदु पहाड़िया
*  विधानसभा राऊ से बबलू शर्मा के नामों की घोषणा महापौर पुष्प मित्र भार्गव ने की.
Share This Article