Press "Enter" to skip to content

International News – यूक्रेन पर किया हमला तो बोटी-बोटी काट देंगे….बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को फोन पर दी धमकी

रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। जंग शुरू होने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी फोन पर बात की।
इस दौरान बाइडन ने धमकी भरे लहजे से कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो इससे मानवीय मुश्किलें पैदा होगी और रूस की स्थिति भी प्रभावित होगी।
बाइडन ने आगे कहा कि अमेरिका अपने साथी देशों के साथ मिलकर सबक सिखाएगा।
उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका कूटनीति में शामिल होने के लिए तैयार है, लेकिन अन्य हालात के लिए भी समान रूप से तैयार है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर एक और आक्रमण करता है, तो अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ रूस पर कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी बात की। पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेताते हुए कहा कि रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के दावे सिर्फ भड़काने वाली अनुमानबाजी है।

हालांकि, इस बीच मैक्रों ने भी पुतिन को स्पष्ट लहजे में कहा है कि अगर रूसी सेना का बॉर्डर पर जुटना जारी रहा, तो गंभीरता से समझौते के मौके कम होते जाएंगे।

Spread the love
More from International newsMore posts in International news »