Press "Enter" to skip to content

International News – ब्राजील में बाढ़ से मचा मौत का तांडव

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में इस समय तबाही का मंजर है। यहां पहाड़ी हिस्से में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ ने पूरे इलाके में हाहाकार मचा दिया है, जिसके चलते कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है, अधिकारियों ने मंगलवार देर रात इसकी सूचना दी।

वहीं इस कुदरती कहर का भयावह दृश्य सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख किसी की भी रूह कांप जाएगी।

रियो डी जनेरियो में चल रहे मौत के तांडव को देख ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट करते हुए अपने मंत्रियों को इस आपदा में प्रभावित हुए लोगों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं। सिटी हॉल ने ‘आपदा’ घोषित कर दी है, वहीं दूसरी ओर इस बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों और कारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

रियो राज्य के अग्निशामक विभाग के एक बयान के अनुसार, 180 से अधिक सैनिक प्रभावित क्षेत्र में काम कर रहे थे। इसके अलावा, अधिकारियों को मरने वालों की संख्या में वृद्धि का डर है क्योंकि बचाव दल को पेट्रोपोलिस जिले में तबाह क्षेत्रों की सूचना दी है। गौरतलब है कि 2011 में भी भारी बारिश के बाद सैकड़ों लोग मारे गए थे।

एसोसिएटेड प्रेस ने बताया कि भारी बारिश का संकेत देते हुए दमकल विभाग ने खुलासा किया कि इस क्षेत्र में दिन भर में केवल तीन घंटों में 25.8 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो इससे पहले के 30 दिन में हुई बारिश के बराबर है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो फुटेज के अनुसार, भूस्खलन और भूस्खलन से वाहन और आवास बह गए और पेट्रोपोलिस शहर और आस-पास के इलाकों से पानी बह रहा है।

ऐतिहासिक शहर के केंद्र की सड़कों पर बढ़ते जलस्तर के कारण कई दुकानें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। मौसम विज्ञान एजेंसी मेटसुल के अनुसार, पेट्रोपोलिस के कुछ हिस्सों में छह घंटे से भी कम समय में 260 मिलीमीटर (10 इंच) तक पानी मिला, जो फरवरी के पूरे महीने की अपेक्षा से अधिक था। अधिकारियों ने कहा कि सबसे भारी बारिश हो चुकी है, लेकिन कई घंटों तक मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

Spread the love
More from International newsMore posts in International news »