Press "Enter" to skip to content

International News – यूक्रेन रूस विवाद: यूक्रेन में रुसी समर्थित बलों ने की गोलीबारी

National News – 5

रुस और यूक्रेन में सुलह की खबरों के बीच दावा किया गया है कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को रूसी समर्थित बलों पर यूक्रेन ने पूर्वी यूक्रेन के लुहान्स्क क्षेत्र के एक गांव में गोलाबारी का आरोप लगाया है। जिसमें एक किंडरगार्टन को निशाना बनाया गया। हालांकि, यूक्रेन ने कहा है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

एक रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की सेना ने रुसी समर्थक अलगाववादियों पर 4 बार गोलाबारी की है। हालांकि यूक्रेन की सेना ने इस आरोप का खंडन किया है। यूक्रेन ने कहा कि अलगाववादियों ने उनके सैनिकों पर हमला किया था। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में कितने लोग घायल हुए थे।

गौरतलब है कि रुस ये चाहता है कि पश्चिम यूक्रेन और अन्य पूर्व सोवियत देशों को नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) से बाहर रखे। वह बॉर्डर के पास हथियाारों की तैनाती रोके और पूर्वी यूरोप से सेना को वापस बुलाए।

 

Spread the love
More from International newsMore posts in International news »