जारी रहेगी 719 करोड़ के उद्योग घोटाले की जांच, एस.आर. मोहंती की मुश्किल बढ़ी, रह चुके है पूर्व मुख्य सचिव

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

जबलपुर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव  एस आर मोहंती को जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उनके खिलाफ 719 करोड़ के उद्योग घोटाले की जांच जारी रहेगी.

मामला दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल का है. उस वक्त मोहंती MP-SIDC के एमडी थे.

शिवराज सरकार ने उनके खिलाफ जांच शुरू की थी जो कमलनाथ सरकार के दौरान बंद कर दी गयी थी. कैट ने राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा रखी थी इसलिए इस घोटाले की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एस आर मोहंती की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. 719 करोड़ के उद्योग घोटाला केस में उनके खिलाफ जांच फिर शुरू होगी. बीते दिनों कैट यानि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी.

इससे उद्योग घोटाले में जारी अनुशासनात्मक कार्रवाई रोक दी गई थी. लेकिन जबलपुर हाईकोर्ट में जस्टिस शील नागू और जस्टिस मनिंदर सिंह भट्टी की डिवीजन बेंच ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कैट के उस आदेश को निरस्त कर दिया जिसमें मोहंती के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी

दिग्विजय सरकार में हुआ था घोटाला

दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में एसआईडीसी में 719 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. इस मामले में EOW 19 विभिन्न कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है.

एस आर मोहंती उस वक्त MP-SIDC के एमडी थे. आरोप है कि उनके रहते 719 करोड़ रुपए का कर्ज बिना गारंटी के बांटा गया. तभी से यानि 2004 से इस मामले की जांच चल रही है

कमलनाथ सरकार ने बंद की थी फाइल

राज्य सरकार की ओर से याचिका दायर कर कैट के आदेश को चुनौती दी गई थी. याचिका में कहा गया था कि पूर्व मुख्य सचिव एस आर मोहंती के खिलाफ 2 जनवरी 2007 को चार्जशीट के जरिए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई थी. इस पर जांच जारी थी.

सरकार की ओर से बताया गया कि इस बीच राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस की सरकार ने 28 दिसंबर 2018 को एक आदेश जारी कर उस जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी.

उसके बाद वापस सत्ता में आई भाजपा सरकार ने 4 जनवरी 2021 को कांग्रेस सरकार के उस आदेश को निरस्त कर दिया जिससे एक बार फिर मोहंती के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया.

मोहंती ने दी थी चुनौती

मोहंती ने इस आदेश को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की जबलपुर बेंच में चुनौती दी थी. इस पर सुनवाई करते हुए 8 जुलाई 2021 को कैट ने इस आदेश को स्थगित कर दिया. कैट याने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के इसी आदेश को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. उस पर सुनवाई के बाद कैट के आदेश को निरस्त कर दिया गया.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।