दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. यह अय्यर का सत्र का पहला अपराध था इसलिए ओवर गति के अपराध से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत उन पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘अबु धाबी में 29 सितंबर 2020 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 मैच के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया है.’ इसमें कहा गया, ‘ओवर गति के अपराधों से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध है|
इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.’ सनराइजर्स हैदराबाद ने भी आखिरकार आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अपनी जीत का खाता खोल लिया। सनराइजर्स के खिलाफ 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 147/7 रन ही बना पाई. कप्तान श्रेयस अय्यर (17) भी बल्ले से नाकाम रहे. पिछले हफ्ते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली पर भी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ उनकी टीम की धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. आज का मैच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में आज शाम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा
I loved the wit in this piece! For additional info, click here: EXPLORE FURTHER. Keen to hear everyone’s views!