Press "Enter" to skip to content

अर्शदीप के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़ के मामले में आईटी विभाग ने नोटिस दिया

Arshdeep News in Hindi। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एशिया कप के सुपर-फोर में एक कैच नहीं पकड़ पाने के कारण पाकिस्तानियों के दुष्प्रचार का शिकार बन गये। अर्शदीप इस मैच में पाक फिनिशर आसिफ अली का एक आसान कैच नहीं पकड़ पाये।

अर्शदीप ने जब आसिफ का कैच छोड़ा उस दौरान वह एक भी रन नहीं बना पाये थे। बाद में आसिफ  ने आठ गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर 16 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इसके बाद से ही अर्शदीप पाक के सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। पाक से  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी कहा गया।
यहां तक कि उनके विकिपीडिया पेज से भी छेड़छाड़ का प्रयास करते हुए उन्हें यहां खालिस्तान पंजाब का हिस्सा बताया गया है।
अब सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अर्शदीप के विकिपीडिया पेज को एडिट कर ‘खालिस्तान’ के साथ जोड़े पर गंभीर रुख अपनाते हुए इस मामले में विकिपीडिया के अधिकारियों को नोटिस देते हुए जवाब मांगा है।
मंत्रालय ने अर्शदीप के पेज को खालिस्तान से जोड़े जाने और उस सामग्री के सार्वजनिक रूप से दिखने को लेकर भी विकिपीडिया अधिकारियों से जवाब मांगा है। गृह मंत्रालय के अधिकारियों से कहा है कि वह इस मामले में स्‍पष्‍टीकरण के साथ उनसे आकर मिलें और इसका कारण बताये।
Arshdeep News in Wikipedia page in Hindi.
Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »