जोश और समाज सेवा क्षत्रियों में जन्मजात, राजनीति में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए- दीवान सिंह राजपूत |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

राजपूत समाज के सबसे बड़े और 120 साल पुराने संगठन “अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा” के नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष दीवान सिंह राजपूत ने सदभावना पाती न्यूज़ से विशेष साक्षात्कार में यह बातें कहीं । मध्य प्रदेश कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी में पदासीन दीवान सिंह विगत कई वर्षों से कांग्रेस की राजनीति करते आ रहे हैं । साथ ही साथ क्षत्रिय महासभा के लिए अनेक पदों पर कार्य करते हुए समाज सेवा से जुड़े हुए हैं उनके द्वारा समाज के गरीब एवं अक्षम लोगों के लिए लगातार मदद की जाती रही है |

कोरोना काल में भी दीवान सिंह ने राशन वितरण से लेकर दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य न सिर्फ क्षत्रिय बंधुओं के लिए अपितु अन्य समाज के लिए भी किया है, किसानों के हित के लिए दीवान सिंह द्वारा कई बार अपनी आवाज मुखर की गई है | अपनी एक आवाज पर सैकड़ों युवाओं की टीम को इकट्ठा करने वाले दीवान सिंह सदल-बल सदभावना पाती न्यूज़ के ऑफिस में आए । दीवान सिंह ने बताया की क्षत्रियों में जोश और समाज सेवा का गुण जन्मजात होता है कांग्रेस या बीजेपी एक राजनीतिक दल है हमारे लिए सबसे पहले हमारी समाज है, अनेकों लोग जो “अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा” में पदाधिकारी हैं वह भिन्न-भिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं, परंतु समाज के जाजम पर सब एक हैं सबका एक ही लक्ष्य समाज को उन्नति के शिखर तक पहुंचाना है । हमारा संगठन युवाओं के रोजगार के लिए कार्य करने के साथ-साथ अनेक योजना चलाता है, वैवाहिक सम्मेलन समाज द्वारा करवाए जाते हैं । गरीब एवं निशक्त जनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है । दीवान सिंह ने आगे कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि पूरा जीवन क्षत्रिय समाज की सेवा करूंगा और अन्य समाजों के लिए भी पीछे नहीं हटूंगा मेरी राजनीतिक दलों से मांग है कि क्षत्रियों को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाए ।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
19 Comments