कसमे वादे प्यार वफ़ा सब…. ? मरने के लिए दोनों छत पर चढ़े, प्रेमी कूदा, प्रेमिका हाथ छोड़कर पीछे हटी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर में एक LOVE STORY का दर्दनाक अंत हो गया। गुना से भागकर इंदौर आए प्रेमी युगल को तलाशते हुए पुलिस भी इंदौर पहुंच गई। पुलिस को देखकर दोनों ने साथ मरने की कसम खाई और कूदकर जान देने के लिए छत पर जा चढ़े। प्रेमी तो छत से कूद गया, लेकिन तभी नाबालिग प्रेमिका ने हाथ छुड़ा लिया। युवक की मौत हो गई, जबकि लड़की बच गई। घटना शनिवार रात मूसाखेड़ी क्षेत्र की है।

एक प्रेमी जोड़ा गुना से भागकर इंदौर पहुंचा था। यहां दोनों एक मकान में छिपे हुए थे। प्रेमिका नाबालिग थी, उसके घर वालों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। दोनों के बारे में जानकारी मिलने के बाद गुना पुलिस इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार करने आई थी।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

पुलिस सामने देख युवक ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। चोट गंभीर होने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने नाबालिग प्रेमिका को सकुशल बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी छलांग लगाते वक्त प्रेमिका का हाथ थामे हुए था, लेकिन वह छुड़ाकर पीछे हट गई। दरअसल, गुना सिटी कोतवाली पुलिस को सुराग मिला था कि नाबालिग बच्ची को पवनपुरी कॉलोनी में कहीं रखा गया है।

पुलिस वहां दबिश देने पहुंची तो घबराहट में युवक दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। युवक मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गुना पुलिस में सकुशल बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंपा है। आजाद नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है। युवक के परिजन उसकी हत्या के आरोप लगा रहे हैं।

जिस युवक की मौत हुई है, उसके पिता ने लड़की के पिता, चाचा पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके बेटे को गुना पुलिस की मिलीभगत से ऊपर से फेंक दिया गया। मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। यहां शनिवार को मोनू नाम के युवक की मौत हो गई। पिता रामवीर का आरोप है उनके बेटे की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता, चाचा और गुना पुलिस ने की है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
179 Comments