Kangana Ranaut पर लगे ड्रग्स लेने के आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार ने जांच के दिए आदेश | Bollywood |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीता काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों बीएमसी ने उनकी अनुपस्थिति ने कंगना के ऑफिस की बिल्डिंग तोड़ दी थी. वहीं इसके बाद अब फिर से कंगना जबरदस्त में आ गई हैं. अब कंगना रनौत पर लगे ड्रग्स लेने (Drug Use) के आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने जांच के आदेश दे दिए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार यानी 11 सितंबर को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से कहा है कि कंगना पर लगे प्रतिबंधित पदार्थों को लेने के आरोपों पर जांच शुरु कर दे. महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश पर कंगना रनौत की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने इस मामले पर बताया कि सिटी पुलिस को इस मामले में राज्य के गृह मंत्रालय से आदेस मिला है.

उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच इस केस की जांच करेगी. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करेगी. अपने बयान में अनिल देशमुख ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के इंटरव्यू का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कंगना पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था. वहीं इन खबरों पर खुद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी थी. इस दौरान कंगना ने कहा था कि ऐसा साबित हुआ तो वो मुंबई हमेशा के लिए छोड़ देंगी. कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा था – ‘मैं मुंबई पुलिस और अनिल देशमुख की मदद करने में खुशी महसूस कर रही हूं. प्लीज मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए, मेरे कॉल रिकॉर्ड्स को चेक कीजिए, अगर आपको किसी ड्रग पैडलर का लिंक मिल जाता है तो मैं अपनी गलती स्वीकार कर लूंगी और मुंबई हमेशा के लिए छोड़ दूंगी. आपसे मिलने का इंतजार है.’ इस ट्वीट में कंगना ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया था.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
93 Comments