बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बीता काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों बीएमसी ने उनकी अनुपस्थिति ने कंगना के ऑफिस की बिल्डिंग तोड़ दी थी. वहीं इसके बाद अब फिर से कंगना जबरदस्त में आ गई हैं. अब कंगना रनौत पर लगे ड्रग्स लेने (Drug Use) के आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने जांच के आदेश दे दिए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार यानी 11 सितंबर को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से कहा है कि कंगना पर लगे प्रतिबंधित पदार्थों को लेने के आरोपों पर जांच शुरु कर दे. महाराष्ट्र सरकार के इस आदेश पर कंगना रनौत की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने इस मामले पर बताया कि सिटी पुलिस को इस मामले में राज्य के गृह मंत्रालय से आदेस मिला है.
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच इस केस की जांच करेगी. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करेगी. अपने बयान में अनिल देशमुख ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के इंटरव्यू का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कंगना पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था. वहीं इन खबरों पर खुद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी थी. इस दौरान कंगना ने कहा था कि ऐसा साबित हुआ तो वो मुंबई हमेशा के लिए छोड़ देंगी. कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा था – ‘मैं मुंबई पुलिस और अनिल देशमुख की मदद करने में खुशी महसूस कर रही हूं. प्लीज मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए, मेरे कॉल रिकॉर्ड्स को चेक कीजिए, अगर आपको किसी ड्रग पैडलर का लिंक मिल जाता है तो मैं अपनी गलती स्वीकार कर लूंगी और मुंबई हमेशा के लिए छोड़ दूंगी. आपसे मिलने का इंतजार है.’ इस ट्वीट में कंगना ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया था.
Be First to Comment