‘Khaali Peeli’ के टीजर पर यूजर्स ने निकाला गुस्सा, Like से कई गुना ज्यादा Dislike | Ishan Khattar |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सुशांत की मौत के बाद से नेपोटिज्म बढ़ता ही जा रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार इस पर बहस हो रही है। सुशांत के फैंस का गुस्सा कम ही नही हो रहा। सुशात फैंस अपना गुस्सा स्टारकिड्स की आने वाली हर फिल्म और वेब सीरीज पर निकाल रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘खाली पीली’ का टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म के टीजर को लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिल रहे है। इस फिल्म में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ‘खाली पीली’ के टीजर को 80 हजार लाइक्स और 8 लाख से ज्यादा डिसलाइक्स मिल चुके हैं।

फिल्म की बात करें तो ‘खाली पीली’ साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की ‘टैक्सी ड्राइवर’ से प्रेरित है। यह फिल्म साउथ की बड़ी हिट साबित हुई थी। ईशान खट्टर के करियर की बात करें तो साल 2005 में बतौर बाल कलाकार के रूप में पहली फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ की थी। इसमें उनके भाई शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे। ईशान ने 2017 में लीड एक्टर के रूप में माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियांड द क्लाउड’ से डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘धड़क’ की। वहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने 2019 में करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। साल 2019 में ही अनन्या की एक और फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर अहम भूमिका में थे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
44 Comments