फिल्म इंडस्ट्री के लिए इससे अच्छी और क्या हो सकती है कि आगामी 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुल रहे है। अनलॉक 5 में देश के सिनेमाघर खुलने वाले है जिसकी वजह से अब मेकर्स में एक खुशी की लहर दौड़ आई है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म लक्ष्मी बम इसी साल 9 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम को मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉसटार के अलावा सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान किया है। पहले ये तय किया गया था कि फिल्म दिवाली पर ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
लेकिन अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में भी रिलीज किया जाएगा लेकिन देश में नहीं बल्कि विदेशों में। लक्ष्मी बम फिल्म के मेकर्स ने तय किया है कि, फिल्म को 9 नंवबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई के थियेटर्स में भी रिलीज करने का प्लान बनाया है। इस बात का ऐलान कुछ समय पहले खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। फैंस इस खबर से काफी खुश है वहीं अभिनेता ने भी अपने इंस्टा पोस्ट पर जानकारी देते हुए लिखा कि, इस दिवाली आपके घरों में लक्ष्मी के साथ एक धमाकेदार बॉम्ब। इसी के साथ अभिनेता अक्षय कुमार ने एक टीजर भी शेयर किया है जिसमे लक्ष्मण के लक्ष्मी बनने तक का सफर दिखाया गया है।
Be First to Comment