हिंदू धर्म और ज्योतिषशास्त्र में गुरुवार के दिन को देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु की पूजा के लिए खास माना गया हैं धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बृहस्पति देव सभी देवताओं के गुरु हैं देव गुरु बृहस्पति सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं कुंडली में गुरु ग्रह के दोष के कारण से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में समस्याएं आने लगती हैं भाग्य भी साथ नहीं देता हैं अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं तो आपको गुरुवार के दिन ज्योतिषशास्त्र में बताए गए कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। ये उपाय आपके भाग्य में वृद्धि करेंगे। साथ ही संतान से जुड़ी सभी परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं|
आपको बता दें कि गुरुवार के दिन पूजा पाठ में पीले रंग के पुष्प, चने की दाल, पीले वस्त्र और पीले चंदन का प्रयोग करना चाहिए। पीले वस्त्र और पीले पुष्प भी धारण करने चाहिए। भोजन में गुरुवार के दिन चने की दाल का प्रयोग करना अच्छा माना जाता हैं और नमक नहीं खाना चाहिए हो सके तो इस दिन एक ही समय का भोजन करना चाहिए। गुरुवार के दिन पूजा के बाद बृहस्पति देव की व्रत कथा सुनें। इस व्रत से बृहस्पति भगवान प्रसन्न हो जाते हैं और सभी इच्छाएं भी पूरी करते हैं। गुरुवार के दिन कोई भी व्यक्ति व्रत कर सकता हैं मगर ज्योतिष अनुसार यह व्रत महिलाओं को विशेष रूप से करना चाहिए। इस दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और केला नहीं खाना चाहिए।
Be First to Comment