Press "Enter" to skip to content

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को इंग्लैंड में  मिला  खास सम्मान 

लीस्टर क्रिकेट स्टेडियम अब गावस्कर स्टेडियम हुआ

Sports News. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर के नाम से लोकप्रिय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को इंग्लैंड में खास सम्मान मिला है। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल रहे गावस्कर के नाम पर लीस्टर क्रिकेट स्टेडियम को जाना जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान इस स्टेडियम का नाम गावस्कर के नाम पर रखा गया। इस दौरान स्वयं गावस्कर उपस्थित थे। यह क्रिकेट मैदान भारत स्पोर्ट्स एंड क्रिकेट क्लब का है। लीस्टर के इस मैदान का नाम बदलने का अभियान भारतीय मूल के सांसद रहे कीथ वाज ने शुरू किया था। वाज ने ब्रिटिश संसद में 32 साल तक लीस्टर का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने ही गावस्कर के नाम पर इस स्टेडियम का नाम रखने की पहल की थी, जिसे सहमति मिल गयी थी।

गावस्कर भी इस क्रिकेट मैदान का नाम बदलने के कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मेरे लिए यह गर्व और सम्मान की बात है। लीस्टर में मैदान का नाम मेरे पर रखा गया। यह मेरे लिए नहीं बल्कि उन सभी के लिए एक पहचान है, जो मेरे साथ टेनिस गेंद के दिनों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले। मेरे परिवार और अंत में मेरे प्रशंसकों और शुभचिंतकों सभी का आभार, इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।” गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी देश में स्टेडियम का नाम गावस्कर पर रखा गया है। इससे पहले भी अमेरिका के केंटकी और तंजानिया के जांजीबार में उनके नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया है। केंटकी में साल 2017 में क्रिकेट स्टेडियम का नाम गावस्कर के नाम पर रखा गया था। गावस्कर हाल ही में भारत-इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज के दौरान कमेंट्री करते नजर आए थे। गावस्कर ने 1987 में सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »