Press "Enter" to skip to content

इंदौर रखेगा जीत बरकरार? अब तक एक भी एकदिवसीय मैच नहीं हारी है टीम इंडिया

मप्र के रजत पाटीदार को मिल सकता है अंतिम ग्यारह में मौका 
India vs New Zealand Live Cricket Match in Indore। भारत और मेहमान टीम न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मुकाबला आज इंदौर में खेला जाएगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मैच में भारतीय टीम की जीत का दावा पक्का नजर आता है क्योंकि यहां भारतीय टीम अब तक खेले सभी पांच एकदिवसीय जीती है।
ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 से स्पष्ट जीत दर्ज करना चाहेगी। भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक स्थान भी हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम इस समय 113 रेटिंग अंकों के साथ ही आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है।
भारत का अब शीर्ष पर पहुंचना तय नजर आ रहा है क्योंकि भारतीय टीम अब तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में अजेय रही है। उसे एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
भारत ने इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 5 एकदिवसीय खेले हैं और इसमें से वह सभी में जीती है। साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर भारत ने पहला एकदिवसीय मैच खेला था। वहीं अंतिम बार यहां साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की थी। यहां भारतीय टीम ने दो बार इंग्लैंड को और एक-एक बार वेस्टइंडीज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
एकदिवसीय के अलावा टेस्ट में भी भारतीय टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। भारतीय टीम यहां एक भी टेस्ट नहीं हारी है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को टेस्ट में हराया है। भारत को यहां एकमात्र हार केवल टी20 क्रिकेट में मिली।
भारत को यहां खेले गये तीन में से दो टी20 मैच में जीत मिली है और केवल एक बार उसके दक्षिण अफ्रीका ने यहां हराया था। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की बात करें तो उसका इस बार भी भारत में एकदिवसीय सीरीज जीतने का सपना टूट गया है।
कीवी टीम अब तक भारत में एक बार भी एकदिवसीय सीरीज नहीं जीती है बल्कि हर बार उसे हार का ही सामना करना पड़ा है। इम सीरीज में श्रेयस अय्यर के विकल्प के तौर पर शामिल किये गये बल्लेबाज रजत पाटीदार को अवसर मिल सकता है।
इसके अलावा गेंदबाजी में स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी इस मैच में अवसर मिल सकता है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव सहित वे बल्लेबाज भी बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे जो इस सीरीज में अब तक रन नहीं बना पाये हैं।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »
More from Sports NewsMore posts in Sports News »