Press "Enter" to skip to content

भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज, बूथ सशक्तिकरण और चुनाव की बनेगी रणनीति

MP News in Hindi। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जनवरी को भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। इसमें नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति और बूथ सशक्तीकरण अभियान को लेकर चर्चा होगी। बैठक में मंत्री सांसद विधायक सहित अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके एक दिन बाद 25 जनवरी को पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों के प्रभारियों की बैठक होगी।
प्रदेश संगठन बनाएगा कार्ययोजना
प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर प्रदेश संगठन कार्ययोजना तैयार करेगा। बैठक में बूथ सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत अब तक हुए काम के अलावा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।

51 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त करने का लक्ष्य

पार्टी ने आगामी चुनाव में 51 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए मतदान केंद्र स्तर पर कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन्हें अब और गति दी जाएगी। पांच फरवरी से प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा में पार्टी पदाधिकारियों की भागीदारी मतदान केंद्र स्तर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद सहित अन्य कार्यक्रमों को संचालित करने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
प्रभारियों के साथ अलग से 25 जनवरी को बैठक
वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में जो सीटें पार्टी हार गई थी उनके प्रभारियों के साथ अलग से 25 जनवरी को बैठक होगी। इसमें इन सीटों पर अब तक हुए कामों की जानकारी लेने के साथ आगामी कार्यक्रम दिए जाएंगे। कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव सह प्रभारी पंकजा मुंडे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया फग्गन सिंह कुलस्ते.
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »