स्थानीय निर्वाचन–2022 : सक्षम स्वीकृति के बगैर कोई भी अधिकारी-कर्मचारी  मुख्यालय नहीं छोड़े 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

शासकीय सेवकों को जारी किये गये निर्देश
इन्दौर। इन्दौर जिले में नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियां जारी है। इसी संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के निर्देशन में विभिन्न तैयारियां की जा रही है। जिले में पदस्थ सभी शासकीय सेवकों को निर्देशित किया गया है कि वे बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़े।
अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने बताया है कि इस संबंध में सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में जारी निर्देश में कहा गया है कि निकट भविष्य में नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 की तैयारियां की जा रही है।
निर्वाचन संबंधी कार्यों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण भी शीघ्र ही प्रारंभ होगें। इसके मद्देनजर शासकीय सेवकों को निर्देशित किया गया है कि बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़े। जिन विभागों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हो रहे हैं वहां भी यह आदेश प्रभावशील रहेगा।
साथ ही निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन संबंधी जारी किये जाने वाले आदेश प्राप्त करने के लिये प्रत्येक कार्यालय में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए तथा इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में निर्वाचन संबंधी डाक प्राप्त करने हेतु विशेष ड्यूटी लगाई जाए तथा निर्वाचन संबंधी समस्त आदेश संबंधितों को तत्काल तामिल हों इसकी व्यवस्था की जाये।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।