म. प्र. में आज से शुरू होगा युवाओं का वैक्सीनेशन, 10 दिनों में 1.48 लाख डोज देने का लक्ष्य

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

मध्य प्रदेश में आज से 18-44 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 5 मई से 18 साल से 44 साल तक के आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. 18+ का वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू होना था, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से ये उस दिन शुरू नहीं हो सका था.

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारी कर ली है. कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख और कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हजार डोज मध्य प्रदेश के लिए तय की गई हैं. ये वैक्सीन 18 से 44 साल तक के आयु वर्ग को लगाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि अलग-अलग तारीखों पर वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी. 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सेशंस में 1.48 लाख डोज लगाने का कार्यक्रम तय हुआ है. इसके तहत 5 और 6 मई को 10,400 डोज दिए जाएंगे. 8 और 10 मई को 41,600 डोज दिए जाएंगे जबकि 12, 13 और 15 मई को 96,000 डोज दिए जाएंगे.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

प्रदेश में कोरोना के 12236 नए मामले, 98 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12236 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,12,666 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 98 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,003 हो गयी है.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड के 1805 नS मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1673, ग्वालियर में 1096 एवं जबलपुर में 711 नए मामले आए. प्रदेश में कुल 6,12,666 संक्रमितों में से अब तक 5,20,024 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 86,639 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. कल कोविड के 11249 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।