Indore News in hindi। नगर निगम ने 8 माह पहले मधुमिलन चौराहे का विकास कार्य शुरू किया था जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया था लेकिन आज तक चौराहे का काम पूरा नहीं हो पाया है जबकि विधानसभा चुनाव के बाद भी बीजेपी की ही सरकार है। जहां एक तरफ दावा किया जा रहा था की डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करेगी लेकिन इंदौर का मधुमिलन चौराहा अपने विकास की गति को लेकर चिंतित है। यहां का काम पिछले कई दिनों से बंद है। एक तरफ की सड़क भी अवरुद्ध है जिसके कारण दिन भर वाहन चालक आपस में गुत्थम गुत्था हो रहे है।
यही नहीं कई बार तो वहां चालको में तु तु मैं मैं भी हो रही है। ऐसा नहीं की चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नहीं है। दो दो अधिकारियों और कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है लेकिन वो सिर्फ चालान बनाने में ही व्यस्त रहते है बाकी ट्रैफिक व्यवस्था सिग्नल के भरोसे है।
दो या तीन बार से पहले सिग्नल पर नही कर पा रहे वहां चालक
रीगल तिराहे की तरफ से छावनी और एमवाय की ओर जाने वाले वाहन चालक एक बार में सिग्नल पार ही नहीं कर पाते। सुबह और शाम को ट्रैफिक का दबाव इतना अधिक हो जाता है कि कोई भी वाहन दो तीन बार से पहले चौराहा पार नहीं कर सकता है। यही हाल पटेल ब्रिज की तरफ आने जाने वालों का भी है। यही नहीं कई बार तो ट्रैफिक के जाम में मरीजों की एंबुलेंस भी फंस जाती है जिसे वाहन चालक चाह कर भी साइड नहीं पाते है।