कई दिनों से बंद है मधुमिलन चौराहे का काम, रोज लगता है भारी जाम वाहन चल हो रहे परेशान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News in hindi। नगर निगम ने 8 माह पहले मधुमिलन चौराहे का विकास कार्य शुरू किया था जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया था लेकिन आज तक चौराहे का काम पूरा नहीं हो पाया है जबकि विधानसभा चुनाव के बाद भी बीजेपी की ही सरकार है। जहां एक तरफ दावा किया जा रहा था की डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करेगी लेकिन इंदौर का मधुमिलन चौराहा अपने विकास की गति को लेकर चिंतित है। यहां का काम पिछले कई दिनों से बंद है। एक तरफ की सड़क भी अवरुद्ध है जिसके कारण दिन भर वाहन चालक आपस में गुत्थम गुत्था हो रहे है।

यही नहीं कई बार तो वहां चालको में तु तु मैं मैं भी हो रही है। ऐसा नहीं की चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नहीं है। दो दो अधिकारियों और कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है लेकिन वो सिर्फ चालान बनाने में ही व्यस्त रहते है बाकी ट्रैफिक व्यवस्था सिग्नल के भरोसे है।

दो या तीन बार से पहले सिग्नल पर नही कर पा रहे वहां चालक

रीगल तिराहे की तरफ से छावनी और एमवाय की ओर जाने वाले वाहन चालक एक बार में सिग्नल पार ही नहीं कर पाते। सुबह और शाम को ट्रैफिक का दबाव इतना अधिक हो जाता है कि कोई भी वाहन दो तीन बार से पहले चौराहा पार नहीं कर सकता है। यही हाल पटेल ब्रिज की तरफ आने जाने वालों का भी है। यही नहीं कई बार तो ट्रैफिक के जाम में मरीजों की एंबुलेंस भी फंस जाती है जिसे वाहन चालक चाह कर भी साइड नहीं पाते है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।