मध्यप्रदेश : बदल रहे मौसम के तेवर, 13 जिलों में बौछार के आसार, 23 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मध्य प्रदेश का मौसम बदला बदला नजर आ रहा है, कभी तेज हवा-बूंदाबांदी राहत दे रही है तो कभी तेज धूप के साथ गर्मी परेशानी बढ़ा रही है। पिछले 24 घंटों में 3 संभागों में हल्की बारिश और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। एमपी मौसम विभाग ने मंगलवार 3 मई 2022 को 13 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार तो 23 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है।  वही 18-20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

भिंड, मुरैना, अशोकनगर, दतिया, रायसेन, विदिशा, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और नर्मदापुरम् गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है। वही भिंड, मुरैना, अशोकनगर, दतिया, रायसेन, विदिशा, छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और नर्मदापुरम् जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम  संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई । बुधवार को तेज हवाओं के साथ जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है।

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में देश के ऊपरी हिस्से में नए पश्चिमी विक्षोभ के बनने से जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बारिश व ब्रजपात होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय और पश्चिमोत्तर राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ तक पूर्व-पश्चिम ट्रफ लाइन गुजर रही है, जबकि दक्षिणी छत्तीसगढ़ से विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तरी तमिलनाडु होते हुए लक्षद्वीप तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है।अगले  एक दो दिन तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।