सुवासरा पुलिस की सूझबूझ से मात्र दो घंटे में धराया हत्या का आरोपी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 6 माह से सीकर में लिव इन में रह थे विवाद हुआ तो गला दबाकर की हत्या

Mandsaur News। मंदसौर के सुवासरा में एक लॉज से महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सुवासरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं आरोपी प्रेमी को पुलिस ने सिर्फ 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

मंदसौर पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान आगर मालवा जिले के गिरोली थाना बड़ोद की रहने वाली ममता बावरी (22) के रुप में हुई है। महिला पहले से शादीशुदा है और उसका पहला पति दिनेश है जिससे उसे एक बच्चा भी है। 6 माह पहले महिला सुवासरा के बावरी खेड़ा गांव के रहने वाले तूफान सिंह के साथ भाग गई थी, महिला की गुमशुदगी आगर जिले के बड़ौद थाने में दर्ज है।

6 माह से राजस्थान में लिव-इन में रह रहे थे

महिला और उसका प्रेमी दोनों 6 माह से राजस्थान के सीकर जिले में लिव-इन में रह रहे थे। कुछ दिन पहले दोनों अपने गांव वापस आ गए थे इसी दौरान महिला के परिजन उसे लेने सुवासरा पहुंचे लेकिन महिला जाना नहीं चाहती थी। परिजनों के बीच लड़ाई झगड़ा नहीं हो, इसलिए दोनों सुवासरा के बस स्टैंड स्थित मोती महल लाज में रुके थे।

गला दबाकर हत्या की

इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। दोनों के बीच हुए विवाद में प्रेमी तूफान सिंह ने प्रेमिका का गला-दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शामगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में था इससे पहले सूचना मिलने पर शामगढ़ पुलिस ने आरोपी को स्टेशन से पकड़ लिया और सुवासरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

घटना की गुत्थी सुलझाने में सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ,कमलेश प्रजापति ( थाना प्रभारी शामगढ़ एंव उनकी टीम)  विकास गेहलोत, विजयसिंह चौहान, लक्ष्मणसिंह डोडियार मानसिंह भाटी, मनीष लबाना, राजेश पुरोहित, जगदीश डाबे, मनीष पाटीदार, योगेश शर्मा, मनीष सांवलिया, मोकमसिंह, सुनिल डायमा, घनश्याम नागदा, लालु गुर्जर, रामलाल चौहान, घनश्याम पाटीदार, कमल नैन, राकेश नागदा, रेखा आर्य, अरविन्द सुरावत पुलिस थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा ।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।