OTT पर सेंसरशिप लगने से नाराज मनोज बाजपेयी, कहा- खो देंगे सम्मोहन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे उम्दा अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग छवि बनायी है। वहीं उनको इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। उन्होंने सत्या, राजनीति, 1971, तेवर, नाम, स्पेशल 26, बागी 2, सरकार 3, स्वामी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन इन सब में एक नाम और शामिल होता है ‘द फैमली मैन’ का। जो की साल 2019 में आई उनकी वेब सीरीज थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और इसके अगले पार्ट का भी दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। लेकिन इसके रिलीज डेट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बता दें कि, ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट की वजह से सरकार ने सेंसरशिप लगाने की मांग कर दी है। वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर हम सभी तरीके की फिल्मों और सीरीज को देख सकते हैं। जिससे काफी लोग सहमत नहीं हैं। इसी वजह से भारत सरकार ने इस पर सेंसरशिप की बात बोली है। वहीं एक्टर मनोज बाजपेयी इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,’मैं तो यही चाहता हूं कि वेब सीरीज पर कोई भी सेंसरशिप ना हो। मैं इसे बैन करने और रोके जाने से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। ओटीटी प्लेफार्म का मतलब यही है कि आप यहां हर तरीके की क्रिएटिविटी देख सकें और हमें इतनी आजादी होनी ही चाहिए कि हम अपनी राय दूसरों के सामने रख सकें।’

एक्टर ने अपनी बात में आगे बोला कि,’मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि लोग अपनी बात को रखने से पहले पूरी जिम्मेंदारी बर्तें। अगर सरकार ओटीटी पर सेंसरशिप लगाती है तो वह सम्मोहन खो देंगे। वेब सीरीज में दिखाई जाने वाली सारी चीजें रियल लगनी चाहिए और सेंसरशिप लगने से इसकी स्वतंत्रता छिन जाएगी। मैं आगे भी यहीं उम्मीद रखता हूं कि फिल्म निर्माता अपने नए आइडियाज के साथ सामने आते रहें।’

आपको बता दें कि मनोज की वेब सीरीज ‘द फैमली मैन’ का दूसरा पार्ट 12 फरवरी को रिलीज होने वाला था लोकिन ‘तांडव’ पर हुए विवादों के चलते मेकर्स ने इसके रिलीज डेट को आगे के लिए टाल दिया है। रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला ऐमजॉन ने इसके बारे में सोचते हुए लिया है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
104 Comments