मारुगढ़ दुष्कर्म मामला: तीन ने की थी वारदात, दो गिरफ्तार, चोरी करने गए थे, नाबालिक को देख बदली नियत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

झिरन्या के मारुगढ़ में 15 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपित फरार है। आरोपितों में दो सगे भाई हैं। इनमें से एक बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस के मुताबिक आरोपित चोरी करने निकले थे। नाबालिग को देख उनकी नीयत खराब हो गई। आरोपितों ने नाबालिग के भाई से शराब के लिए रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर मोबाइल छीनकर मारकर उसे भगा दिया। इसके बाद नाबालिग का अपहरण कर वे खेत में ले गए जहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। डीआईजी तिलकसिंह व एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि वारदात को मदन उर्फ मादलिया सुरपाल (25), झबरिया उर्फ झबरसिंग पिता भीलू (40) और राध्या पिता सुरपाल तीनों निवासी मांडवी, हाल मुकाम गलगांव थाना सनावद ने अंजाम दिया था। पुलिस ने ठोस साक्ष्यों के आधार पर मदन और झबरिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी राध्या फरार है। एसपी ने बताया आरोपितों के गिरेबां तक पहुंचने के लिए जांच टीम ने घटना के तरीके, मिले साक्ष्यों और चोरी की बाइक को आधार बनाया। सायबर और मानवीय इंटेलीजेंस की मदद ली।

आरोपित बार-बार अपना मोबाइल नंबर बदल रहे थे। यह बड़ी चुनौती था। आरोपिता जिस चोरी की बाइक को छोड़कर गए थे वह इंदौर के खुड़ेल की थी। वहां सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी गई। यहां तक कि गांव की वोटर लिस्ट के अनुसार भी तस्दीक की गई। फास्ट ट्रेक कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे प्रकरण। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस को आरोपितों की सनावद क्षेत्र की लोकेशन मिली लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग गए। कई बार जांच में जुटी टीम भटकी भी लेकिन प्रयास जारी रखा। आरोपित पुलिस से बचने के लिए खेत में छुपे थे। जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपित मदन आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज है। आरोपितों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए जल्द चालान बनाकर मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे जिससे आरोपितों को कड़ी सजा मिले। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक योगेश देशमुख ने पुलिस को 30 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
17 Comments