Press "Enter" to skip to content

महापौर की मशाल यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, वीरों को नमन करने पहुंचे हजारों लोग

    • 100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए स्वागत मंच
    • फूटी कोठी से महू नाका तक निकली यात्रा, भारत माता की आरती के साथ हुआ समापन

Indore News in Hindi। शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर हर वर्ष आयोजित होने वाली ऐतिहासिक मशाल यात्रा इस बार भी अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ निकाली गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में हजारों लोगों ने मशाल थामकर आज़ादी के महानायकों को नमन किया।

स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय योगदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव और संस्था संघमित्र द्वारा पिछले 21 वर्षों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी हजारों युवा, महिलाएँ और समाजसेवी संगठनों ने इस ऐतिहासिक यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यात्रा मार्ग पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत

यात्रा के दौरान 100 से अधिक मंचों से पुष्पवर्षा कर वीर शहीदों को नमन किया गया। विभिन्न समाजों और व्यापारिक संगठनों ने 40 से अधिक स्वागत मंच स्थापित किए, जहाँ से युवाओं के जोश और जुनून का अभिनंदन किया गया। सिख समाज की युवा ब्रिगेड भी सबसे आगे रही और इंकलाबी जोश के साथ इस यात्रा का हिस्सा बनी। यात्रा का शुभारंभ फूटी कोठी से हुआ, जहाँ से हजारों की संख्या में देशभक्तों का हुजूम हाथों में मशाल लिए आगे बढ़ा।

यात्रा महू नाका तक पहुंची, जहाँ भारत माता की आरती के साथ इसका भव्य समापन हुआ। इस दौरान, तिरंगे झंडे और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों के साथ वीर शहीदों को नमन करती झांकियाँ भी आकर्षण का केंद्र बनीं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि भारत माता के वीर सपूतों के सम्मान में उनके कार्यों को याद करने के लिए हजारों की संख्या महिला युवा और समाज का हर वर्ग हमारे अमर बलिदानियों की गौरवगाथा से जुड़ी मशाल यात्रा सम्मिलित हुए है देश के हर युवा को हर व्यक्ति को हमारे वीर बलिदानियों के बारे जानकारी मिले यह इस यत्र का उद्देश्य है।

प्रमुख हस्तियों ने की शिरकत

इस ऐतिहासिक यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ-साथ भाजपा एवं अन्य संगठनों के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इनमें संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक रमेश मेंदोला, क्षेत्रीय विधायक मालिनी लक्ष्मण गौड़, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, भाजपा नेता गोपाल गोयल, विकास अवस्थी, पार्षद योगेश गेंदर, महेश चौधरी, श्रीमती कंचन गिदवानी, टंटू शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

वीरों की मशाल यात्रा का अनवरत सफर

संस्था संघमित्र के तत्वाधान में हर वर्ष निकलने वाली यह मशाल यात्रा इंदौर की देशभक्ति और युवाओं के जोश का प्रतीक बन गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में यह यात्रा स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और राष्ट्रभक्ति के संकल्प को मजबूत करने का कार्य कर रही है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »