Press "Enter" to skip to content

एकदिवसीय सीरीज के लिए मैक्सवेल और मार्श की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और बल्लेबाज मिशेल मार्श को भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरु होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है।
एकदिवसीय टीम में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी जगह मिली है। वार्नर दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गये थे पर उनके एकदिवसीय सीरीज तक फिट होने की उम्मीद है। इसके अलावा  एश्टन एगर और पैट कमिंस को भी टीम में शामिल किया गया है। एगर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैच खेलने के लिए टेस्ट दल से रिलीज कर दिया था जबकि कमिंस भी निजी कारणों की वजह से स्वदेश लौट गए थे।
मार्श टखने में चोट और ग्लेन मैक्सवेल पैर में चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर थे। दोनों ने ही पिछले दिनों सर्जरी कराई थी जिसके बाद से ही ये दोनों खिलाड़ी अब पूरी तरह से फिट हैं और मुंबई, विशाखापत्तनम और चेन्नई में खेलने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा एकदिवसीय 19 मार्च को विशाखापत्तनम में होगा।
वहीं तीसरा और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।  ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है। पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचडर्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा।
Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »