एकदिवसीय सीरीज के लिए मैक्सवेल और मार्श की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और बल्लेबाज मिशेल मार्श को भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरु होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है।
एकदिवसीय टीम में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी जगह मिली है। वार्नर दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गये थे पर उनके एकदिवसीय सीरीज तक फिट होने की उम्मीद है। इसके अलावा  एश्टन एगर और पैट कमिंस को भी टीम में शामिल किया गया है। एगर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैच खेलने के लिए टेस्ट दल से रिलीज कर दिया था जबकि कमिंस भी निजी कारणों की वजह से स्वदेश लौट गए थे।
मार्श टखने में चोट और ग्लेन मैक्सवेल पैर में चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर थे। दोनों ने ही पिछले दिनों सर्जरी कराई थी जिसके बाद से ही ये दोनों खिलाड़ी अब पूरी तरह से फिट हैं और मुंबई, विशाखापत्तनम और चेन्नई में खेलने के लिए तैयार हैं। सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा एकदिवसीय 19 मार्च को विशाखापत्तनम में होगा।
वहीं तीसरा और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।  ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है। पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचडर्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।