बिरसिंहपुर पाली (उमरिया)। 23 अगस्त 2025 को मां बिरासिनी कृषक उत्पादक सहकारी समिति (एफपीओ) के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. रजत सक्सेना (वैज्ञानिक, पादप प्रजनन), परियोजना अधिकारी राहुल तिवारी, एफपीओ प्रशासक आर. पी. सिंह, सीईओ ओम कुमार गुप्ता, अकाउंटेंट अजीत सिंह के साथ-साथ क्षेत्र के किसान नेता नवल पालीवाल, पुरुषोत्तम दास गुप्ता और कैलाश गौतम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य विषय भारत सरकार द्वारा एफपीओ के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुँचाना रहा। इस अवसर पर वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने किसानों को तकनीकी नवाचार, कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन और सरकारी सहायता से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।
विशेषज्ञों ने बीज उत्पादन, आधुनिक तकनीक अपनाने, विपणन व्यवस्थाओं और विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से किसानों को अधिक लाभकारी बनाने पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
किसानों ने एफपीओ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की बैठकें उन्हें न केवल नई जानकारी देती हैं बल्कि कृषि कार्य को अधिक लाभकारी बनाने में भी मददगार साबित होंगी।